HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Wednesday 30 June 2021

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हल्के वाहन चालन का एक माह निशुल्क प्रशिक्षण 20 जुलाई से

 महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए  हल्के वाहन चालन का एक माह निशुल्क प्रशिक्षण 20 जुलाई से

संजय शर्मा संपादक 

हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल

                    धार -  मध्यप्रदेश शासन परिवहन विभाग द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ;प्ज्प्द्ध धार के माध्यम से हल्के वाहन चालन का  एक माह  20 जुलाई  से 20 अगस्त  तक निःशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसमें अनुसूचित जाति ध् अनुसूचित जनजाति ध् अन्य पिछड़ा वर्ग ध् विधवा ध् परित्याग तथा आर्थिक दृष्टि से कमजोर एवं कोविड प्रभावित परिवारों की महिलाओं को उक्त प्रशिक्षण चयन में प्राथमिकता दी जाएगी। 

       अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी  ज्ञानेन्द्र वैश्य ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम 30 दिवस का होगा।  जिसमें 155 घण्टों का व्यावहारिक प्रशिक्षण (थ्योरी और प्रायोगिक) सम्मिलित होगा। प्रशिक्षित महिलाओं को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (प्ज्प्) प्रमाण पत्र के साथ ही परिवहन विभाग द्वारा नियमानुसार ड्रायविंग लायसेंस प्रदान किया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान छात्राओं को निःशुल्क भोजन की व्यवस्था एवं सायकाल में चाय की व्यवस्था रहेगी। छात्राओं को कोविड-19 के दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन करना होगा। 18 वर्ष या इससे अधिक उम्र वाली इच्छुक महिलायें आवेदन फार्म मध्यप्रदेश शासन परिवहन विभाग ूूू.उचजतंदेचवतज.वतह की बेबसाईट से तथा शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र संस्थान, आई.टी.आई. कॉलेज, इन्दौर नाका, धार (म.प्र.) से प्राप्त कर सकते है। 

                    आवेदिका इस आवेदन पत्र को संबंधित दस्तावेज यथा  आधार कार्ड की छायाप्रति, गरीबी रेखा के राशन कार्ड की छायाप्रति (यदि हो तो), जाति प्रमाण पत्र, जन्म तिथि प्रमाण,  पासपोर्ट साइज फोटो,  अन्य कोई दस्तावेज जो आवेदिका प्रस्तुत करना चाहती हो वे एक जुलाई से 10 जुलाई को सांयकाल 5 बजे तक बंद लिफाफे पर अपना नाम, पता एवं विषय- महिला चालक प्रशिक्षण सत्रष् लिखकर शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र संस्थान, आई.टी.आई. कॉलेज, इन्दौर नाका, धार, (म.प्र.) के पते पर प्रेषित कर सकती है अथवा उपस्थित होकर जमा कर सकती है। उक्त समयावाधि के पश्चात आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे। निर्धारित तिथि तक आवेदन प्राप्त होने के पश्चात प्रथम चरण में कल 30 पात्र महिलाओं का चयन साक्षात्कार या दस्तावेज के आधार पर या दोनो आधार पर नियमानुसार चयन समिति द्वारा वरीयता सूची जारी कर किया जायेगा। शेष महिलायें वरीयता क्रमानुसार प्रतीक्षा सूची में रहेंगी।


No comments:

Post a Comment