किल कोरोना अभियान - 4 में कोरोना वालेंटियर कर रहे है सहयोग
संजय शर्मा संपादक
हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल
धार - मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद धार के कोरोना वॉलिंटियर द्वारा शनिवार को कुम्हार गड्ढा क्षेत्र में गरीब बस्तियों में राशन वितरित किया गया। जिसमें 5 किलो आटा, 1 किलो दाल, 1 किलो चावल, 1 किलो नमक एवं 1 मिर्ची का पैकेट दिया गया । इसी प्रकार किल कोरोना अभियान अंतर्गत वार्ड क्रमांक 10 के आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 60 और आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 80 में 65 से 70 घरों का सर्वे किया गया। जिसमें राजस्व विभाग के अभय गर्ग और नगरपालिका के मोमिन मोहसिन, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मोनिका सोलंकी, अनीता वैष्णव और आंगनवाड़ी सहायिका माधुरी भोंडवे, पूजा व्यास के साथ वालंटियर शकील मोहम्मद और शिव सिंह तोमर ने सर्वे कार्य मे सहयोग किया गया। इसके अलावा वार्ड नम्बर 30 मे सर्वे किया गया । इस दौरान लगभग 100 घरो में सर्वे मे सहयोग किया गया।
किल कोरोना अभियान 4 के नोडल अधिकारी के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग की आशा कार्यकर्ता, महिला बाल विकास विभाग की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, राजस्व विभाग एवं कोरोना वॉलिंटियर्स द्वारा वार्ड क्रमांक 09 एलआईंजी व जनता कॉलोनी क्षेत्र का सर्वे कर वहां पर निवासरत् 90 परिवार के 144 महिला व 142 पुरूषो की स्वास्थ्य संबंधी जानकारी एकत्रित की गई।
इसी प्रकार वार्ड क्रमांक 09 में युवाओं को वैक्सीनेशन के लिए वैक्सीन सेंटर जाने के लिए प्रोत्साहित किया और बताया कि कैसे वैक्सीनेशन का कोई साइड इफेक्ट नहीं है। किस तरह आप वैक्सीन लगवाने के बाद सुरक्षित रह सकते हैं। कोरोना के इस कठिन समय में घर-घर जाकर बच्चों को समझाया कि घर पर कैसे सुरक्षित रहे कैसे, अपना ध्यान रखें। साथ ही माता पिता को समझाया कि कैसे बच्चों की इम्युनिटी बनाए रखें, बच्चे को मार्क्स पहनाए हेल्थी खाना खिलाए।
विकासखण्ड डही के ग्राम भगावा में कोरोना वालंटियर द्वारा वैक्सीन लगाने हेतु प्रेरित किया एवं डही में मास्क वितरण कर मास्क लगाने हेतु प्रेरित किया गया। इस दौरान लोगो को समझाईष भी दी गई ।विकासखण्ड सरदारपुर के ग्राम भरावदा मे सब्जी बेचने वाले लोगों को सैनिटाइजर करवाया गया व मास्क वितरण कर बताया गया कि टीकाकरण अवश्य कराएं । अपने साथ में सैनिटाइजर रखें और अपने हाथ बार-बार साफ करें। अपनी सब्जी का हाथ किसी भी ग्राहक को न लगाने दे और ग्राहकों से कहें कि मास्क पहनकर ही सब्जी खरीदें । आपकी सुरक्षा में ही हमारी सुरक्षा है।
ग्राम नंदलई मैं निशुल्क मास्क बांटे गए और लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित किया गया। विकासखण्ड धरमपुरी की ग्राम पंचायत बैगन्दा में आंगनवाडी कार्यकर्ता, सहायिका एवं जन अभियान परिषद के वोलिटीयर की टीम के साथ मिलकर किल कोरोना अभियान सर्वेक्षण क्रमांक 04 कार्य किया तथा कोविड 19 गाईड लाइन का पालन करते सभी लोगो को स्वास्थ्य का ध्यान रखने तथा अपना मार्क्स अपनी सुरक्षा के विषय में विस्तार से समझाइए दी।
बदनावर की ग्राम पंचायत मुल्थान में वालेंटियर ने रेपिड टेस्ट में सहयोग किया गया। उमरबन मे वैक्सीन हेतु जागरूकता का कार्य करते हुए ग्रामीणो को मास्क वितरित किए गए। बाग के
ग्राम बँधानिया में वालेंटियर पति पत्नी मोहन व अम्पा मंडलोई पूरे गाँव मे लोगो से मिल रहे लगातार व मास्क व साफ सफाई के लिए प्रेरित कर रहे है । वे कोरोना वालेटियर के रूप में कार्य कर रहे है। कोरोना वॉलेटियर ने दुवरा ग्राम में कोरोना बीमारी की जानकारी दी गई एवं दल के साथ सर्वें कार्य में सहयोग का कार्य किया गया ।
No comments:
Post a Comment