में कोरोना वॉलंटियर‘‘ अभियान में वॉलंटियर कोरोना कर्फ़्यू मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के माध्यम से कर रहे समाज सेवा
संजय शर्मा संपादक
हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल
धार - कलेक्टर आलोक कुमार सिंह के निर्देशन में म.प्र. जन अभियान परिषद के द्वारा तैयार किये गये जिले के ‘‘में कोरोना वॉलंटियर‘‘ अभियान में वॉलंटियर राज शर्मा, कुलदीप पांचाल, रवि श्रीवास्तव और नरेंद्र सक्सेना के द्वारा आज धार नगर के झुग्गी झोपड़ी में निवासित गरीब लोग , विकलांग, ठेलागाड़ी मजदूर एवं अन्य जरूरत मंद लोगो को भोजन के पैकेट वितरित किए गए ।
रोको टोको अभियान
मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद धार के कोरोना वॉलिंटियर द्वारा, घोड़ा चौपाटी रोको टोको अभियान चेकिंग का कार्य वॉलिंटियर लोकेंद्र राठौड़ द्वारा कार्य किया गया ।विकासखंड निसरपुर जिला धार आगनवाड़ी कार्यकर्ता डिम्पल सेन सामजिक कार्यकर्ता मोहन कोरोना वालंटियर राजेश सोलंकी राशन से वंचित परिवारो का सर्वे कार्य में सहयोग किया गया ।
भोजन वितरण - गंधवानी
म प्र जन अभियान परिषद् विकासखण्ड गंधवानी जिला धार में आज दिनांक 14 मई, 2021 को माँ नर्मदादेवी स्वास्थ्य समिति गंधवानी द्वारा संचालित भोजनशाला में 15 कोरोना वालेन्टेयर एवं मातृशक्ति ने भी अपनी सेवाएं प्रदान की ओर 109 भोजन पैकेट वितरण किया गया है जिसमें समिति अध्यक्ष श्री राकेश जी मोटसरा के प्रयास से प्रति दिन सेवा दी जा रही है। एवं अन्य कोरोना वालेन्टेयरो द्वारा नगर के प्रमुख स्थानों पर प्रति दिन सुबह 9ः00 बजे शाम 4ः00बजे तक सेवा दी जा रही है । विकासखण्ड समन्वयक दयाराम मुवेल एवं एवं नगर प्रभारी राकेश जी मोटसरा एवं ग्रामीण प्रभारी भारत डोडवे द्वारा निरीक्षण किया जाता है।
सर्वे मेे सहयोग
विकासखंड तिरला में में कोरोना वालेटीयर विकासखंड समन्वयक द्वारा ज्ञानपुरा में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं आशा कार्यकर्ताओं द्वारा ग्राम में संपर्क किया गया एवं उन्हें वैक्सीनेशन के लिए तथा आपस में दूरी बनाने के लिए प्रेरित किया गया । विकासखण्ड डही मेे धरमराय मेें सयदाम डोडवा द्वारा सैनेटाइज कर मास्क पहनने की प्रेरणा दी गई । ग्राम करजवानी मे कोरोना वालिंटियर अभयसिंह अहरवाल एवं मोहन ने ग्रामीणो को सेनेटाइज कर कोरोना महामारी रोकथाम के लिये वैक्सीन लगाने कि प्रेरणा दी।
भोजन वितरण -धार नगर
-मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद ,धार के अंतर्गत ‘‘में कोरोना वॉलंटियर‘‘ अभियान में वॉलंटियर राज शर्मा, कुलदीप पांचाल, रवि श्रीवास्तव और नरेंद्र सक्सेना के द्वारा आज धार नगर के झुग्गी झोपड़ी में निवासित गरीब लोग , विकलांग, ठेलागाड़ी मजदूर एवं अन्य जरूरत मंद लोगो को भोजन के पैकेट वितरित किए गए । उन्हें भोजन प्रदान कर मिशनअन्नपूर्णा का अभियान आज संम्पन्न किया गया । इसमें 50 व्यक्तियों को लाभ प्रदान हुआ ।
मास्क एवं सैनीटाईजर वितरण
विकासखण्ड नालछा के पीथमपुर में विकास पटेल ने मास्क वितरण कार्य किया गया । वही वालेंटीयर लखन साझा ने साबुन सेनेटाईजर एवं पढ़ने के लिए सामग्री का वितरण किया गया । वही मांडव में वालेेटीयर नवीन ने वेक्सीन सेंटर मेे आवष्यक सहयोग किया गया ।ग्राम पंचायत पंचकवासा मे । में आज लोगों को सर्दी ,खांसी बुखार होने व अपने स्वास्थ की चिंता रख जांच करवाने हेतू प्रेरित किया और थर्मल स्क्रेननिग मशीन द्वारा शरीर का तापमान चेक किया गया । एवं सेनिटाइजर, मास्क ,सोशल डिस्टेंस का पालन करने व बार बार साबुन से हाथ धोने के बारे में बताया गया जिसमें जन अभियान परिषद सेवालेंटियर- जितेंद्र शर्माने कोरोना की सावधानियां के बारे में बताया।
पात्रता पर्ची भरवायी गयी
मैं कोरोना वालंटियर समाीं शर्मा व्यक्ति विकास संस्थान द्वारा वार्ड नंबर 29 में 40 महिलाओं की राशन पात्रता पर्ची फार्म भरवाए गए !
No comments:
Post a Comment