HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Saturday 29 May 2021

भाजपा 30 मई को पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की 7 वर्ष उपलब्धियों को सेवा दिवस के रूप में मनाएगी

 भाजपा 30 मई को पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की 7 वर्ष उपलब्धियों को सेवा दिवस के रूप में मनाएगी 

 जिले के 111 ग्राम केंद्रों पर सहित  वार्डों में होंगे सेवा कार्य के कार्यक्रम 

संजय शर्मा संपादक 

हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल

            धार -  जन सेवा ही भाजपा की विचारधारा है इसी संकल्प को लेकर भाजपा केंद्रीय और प्रदेश नेतृत्व 30 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की 7 वर्ष प्लस टू की उपलब्धियों को लेकर सेवा दिवस के रूप में अनेकों कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया है। इसी योजनाओं को लेकर भाजपा जिला इकाई शहरी एवं ग्रामीण केंद्रों पर सेवा दिवस के के तहत कोविड-19 से पीड़ित परिवार एवं गरीबों के बीच अनेकों कार्यक्रम आयोजित करेगी। धार जिला मुख्यालय पर शाम 4:00 बजे रक्तदान शिविर का आयोजन होगा इस दौरान प्रदेश सरकार के मंत्री श्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव, सांसद छतर सिंह दरबार, धार विधायक  श्रीमती नीना वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष मालती पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव यादव, जिला संगठन प्रभारी संगीता सोनी सहित अन्य पदाधिकारी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। साथ ही फल वितरण व भोजन वितरण का कार्यक्रम भी रखा गया है। शाम को जिला कार्यालय से  हवन रथ रवाना किया जाएगा जो धार शहर में वार्डो तक पहुंचेगा। उक्त जानकारी देते हुए भाजपा संभागीय सह मीडिया प्रभारी ज्ञानेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि जिले के सभी 37 मंडलों के 111 ग्रामीण केंद्रों तथा बूथ केंद्रों पर सेवा दिवस के तहत कार्यक्रम आयोजित करेंगे। 

              भाजपा जिला अध्यक्ष  राजीव यादव ने कहा कि बताया इसी दिन पीएम नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली कोविड-19 एवं विकास की दिशा में संचालित की जा रही जन कल्याण योजनाओं को भी आम जनों तक पहुंचाने का कार्य कर उनको लाभ दिलाने के लिए प्रेरित करेंगे। आपने समस्त मंडल अध्यक्षों को आग्रह किया कि वे अपने अपने शहरी एवं ग्राम केंद्रों पर आयोजित होने वाले सेवा भाव की योजना को प्रभावी रूप से तैयार करते हुए कोई प्रभावी रूप से संचालित कराने में अपने दायित्व का निर्वाह करें। उन्होंने बताया कि सेवा भाव के तहत वृक्षारोपण, रक्तदान, गरीब बस्तियों मे निवासरत लोगों के बीच पहुंचकर उनके साथ सेवा भाव के कार्य करना, कोविड-19 से बचाव कार्य के लिए मास्क एवं सैनिटाइजर वितरण कर उन्हें शासन की गाइडलाइन का पालन कराने के लिए आग्रह करना, साथ ही बाल आश्रम अनाथालय अस्पताल, फलों का वितरण करना। सभी सेवा भाव के कारों को अंतिम छोर तक के व्यक्ति को पहुंचाने की योजना बनाकर कार्य करें। 


No comments:

Post a Comment