प्रदेश सहित धार जिले में ’’मैं भी कोरोना वॉलिंटियर्स हूँ’’ अभियान कें अंतर्गत वॉलिंटियर्स ने किया लोगो को जागरूक
संजय शर्मा संपादक
हैलो धार पत्रिका / हैलो न्यूज़ पोर्टल
धार - कोरोना संक्रमण को समाप्त करने में प्रत्येक व्यक्ति की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रदेश सहित धार जिले में ’’मैं भी कोरोना वॉलिंटियर्स हूँ’’ अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें कोई भी व्यक्ति 181 नंबर पर संपर्क कर कोरोना वॉलिंटियर के रूप में अपना पंजीयन करवा सकता है। अभियान अंतर्गत सामाजिक सेवा एवं जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत वालेंटियर्स /स्वयं सेवको का पंजीयन, स्वयं सेवी संस्था, प्रस्फुटन समिति, सीएमसीएलडीपी छात्र/छात्राओं, ग्रामीण, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं अन्य ग्रामीणो के द्वारा आज से विभिन्न अंचलो में कार्य प्रारंभ किया गया।
विकासखण्ड धार में स्वयं सेवी संस्था द्वारा दीवार लेखन कर जागरूकता का कार्य, धरमपुरी के ग्राम खोखरीया में ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति द्वारा दीवार लेखन का कार्य, निसरपुर में कोराना वालेंटियर द्वारा मास्क हेतु ग्रामीणो को समझाईश, तिरला के ग्राम बड़ीपूरा एवं हजरत पुर में समिति के माध्यम से मास्क वितरण एवं लोगों को कोरोना से बचाव के लिए मोटिवेट, गंधवानी में सीएमसीएलडीपी छात्र द्वारा अपने ग्राम में मास्क वितरण ग्राम गोदडपुरा में मास्क वितरण,
बदनावर में विकास प्रस्फुटन समिति द्वारा मास्क का वितरण, कोरोना वैश्विक महामारी को रोकने हेतु विकासखंड उमरबन में जन अभियान परिषद द्वारा छात्रों को सोशल डिस्टेंसिंग एवं हैंड वॉश के नियम एवं जागरूकता फैलाने के, निसरपुर में कोरोना वालेंटियर समिति सदस्यो के द्वारा वेक्सीन सेंटर पर लोगो को पहुॅचाने एवं सेंटर पर सेवा का कार्य किए जा रहे है।
No comments:
Post a Comment