जिले को सीएसआर फंड से राशि देने का सिलसिला जारी अल्ट्राटेक सीमेंट मनावर ने दिए 25 लाख रुपए
उद्योगों को मिली सहूलियतें,उद्योगपतियों ने जताया आभार
संजय शर्मा संपादक
हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल
धार- कोरोना संकटकाल के दौरान निर्बाध रूप से औद्योगिक उत्पादन जारी रहे इसके लिए धार जिले में उद्योगों को सभी प्रकार की अनुमतियां हाथों हाथ दी जा रही हैं। नतीजा जीवन रक्षक दवाइयां हो अथवा दूसरे उत्पाद सभी इकाइयों में उत्पादन निर्बाध रूप से जारी है। श्रमिकों के बेरोक टोक आवागमन और बेहतर कानून व्यवस्था के चलते जिले के उद्योगपतियों ने जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया है।उद्योगपतियों द्वारा सीएसआर फंड से राशि दिए जाने का सिलसिला भी जारी है।
औद्योगिक नीति एवं निवेश संवर्धन मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव तथा कलेक्टर आलोक कुमार सिंह द्वारा समय-समय पर जिले के उद्योगपतियों से सामाजिक सरोकार निभाने में सकारात्मक भूमिका का अनुरोध किया जाता रहा है। पिछले कई माहों के दरमियान अनेक उद्योगपतियों द्वारा जिले को शिक्षा,स्वास्थ और इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के लिए मुक्त हस्त से राशि का प्रदाय सीएसआर फंड के माध्यम से किया जाता रहा है। अभी कल ही सतगुरु सीमेंट द्वारा जिला चिकित्सालय में ऑक्सीजन प्लांट निर्माण में सहयोग हेतु 7.50 लाख रू राशि का चेक कलेक्टर को सौंपा था।आज अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड मनावर के प्रबंधक द्वारा 25 लाख रुपए की राशि जिला चिकित्सालय में ऑक्सीजन प्लांट निर्माण में सहयोग बतौर जिला प्रशासन को अंतरित किया गया है।
No comments:
Post a Comment