HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Monday 22 March 2021

कोरोना को लेकर ग्राम दसई में बैठक आयोजित

 कोरोना को लेकर ग्राम दसई में बैठक आयोजित

संजय शर्मा  संपादक 

हैलो धार पत्रिका 

         धार- (दसई से अमृतलाल मारू की रिपोर्ट) दसई बढ़ते संक्रमण से प्रशासन भी हरकत में आ गया है। लोगों को मास्को और सोशल डिस्टेंसिंग की जरूरत समझाने के लिए ग्राम पंचायत में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ व्यापारी और पत्रकार संघ के पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक में कोरोनावायरस गांव के रूप में पत्रकारों का सम्मान किया गया।बैठक पश्चात अधिकारियों ने हाट बाजार में घूम कर लोगों को मास्को और सोशल डिस्टेंसिंग की समझाइश दी। इसके उल्लंघन पर चालानी कार्रवाई की चेतावनी भी दी।

             कोरोना की बढ़ती रफ्तार के मद्देनजर प्रशासन ने पूरी तैयारियां शुरू कर दी है। सोमवार को पंचायत भवन में कोरोना से बचाव और सतर्कता के लिए बैठक का आयोजन हुआ नायब तहसीलदार हेमलता डिंडोर, पुलिस चौकी प्रभारी प्रशांत पाल, सरपंच प्रेमलता बाई, उपसरपंच दिनेश पटेल सचिव राकेश भाटी, व्यापारी संघ अध्यक्ष विजय कुमार नाहर, राकेश नाहर, पत्रकार और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।डिंडोर ने कहा कि लॉकडाउन के समय दसई क्षेत्र में लोगों ने जिस सतर्कता का परिचय दिया है उसकी अब फिर जरूरत है।पुलिस चौकी प्रभारी प्रशांत पाल ने लोगों को मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग के पालन की हिदायत दी। सरपंच उप सरपंच, सचिव ने भी जनता से गाइडलाइन का पालन करने की अपील की। कोरोना  काल के दौरान पत्रकारों के सहयोग को लेकर कोरोना योद्धा के रूप में उनका सम्मान किया गया। पत्रकार अमृतलाल मारू, सुभाष मंडलेचा, जितेंद्र जैन, मनीष चौधरी, नरेंद्र पवार का पुष्पाहार से स्वागत उपसरपंच दिनेश पटेल ने किया। सुभाष मंडलेचा ने अपने विचार रखे। बैठक के बाद अधिकारियों ने हाट बाजार का का दौरा कर लोगों और व्यापारियों को मास्क तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की समझाइश दी इसके उल्लंघन करने पर चलानी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई।


No comments:

Post a Comment