HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Saturday 6 February 2021

धार जिले में राष्ट्रीय युवा कोर स्वयंसेवकों के लिए आवेदन आमंत्रित

 धार जिले में राष्ट्रीय युवा कोर स्वयंसेवकों के लिए आवेदन आमंत्रित

प्रत्येक विकासखंड से 02 एवं कार्यालय/कम्प्यूटर कार्य हेतु 02 कुल 28 स्वयंसेवक तैनात किये जायेंगे

संजय शर्मा संपादक 

हैलो धार पत्रिका 

        धार - युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार, नेहरु युवा केन्द्र धार द्वारा युवाओं की ऊर्जा एवं क्षमताओं का उपयोग राष्ट्रनिर्माण की गतिविधियों में एक स्वंयसेवक के रुप में तथा स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वच्छता, लिंगभेद जैसी अन्य सामाजिक मुददों पर जागरुकता कार्यक्रम एवं जरुरत पड़ने पर विभागीय कार्याें एवं विभिन्न कार्यक्रमों के सम्पादन हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित हैं।

पात्रताः 1. शिक्षा- कम से कम 10वीं पास (कक्षा 10)।

       2. 1 अप्रैल 2021 को 18 से 29 वर्ष के बीच।

       3. नियमित छात्र राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों के लिए पात्र नहीं होंगे।

       4. आवेदक को संबंधित विकासखंड का निवासी होना अनिवार्य है।

       5. साक्षात्कार तिथि पर समस्त मूल प्रमाण पत्र चयन समिति के समक्ष प्रस्तुत करना अनिवार्य है।

   6. प्रत्येक विकासखंड से 02 एवं कार्यालय/कम्प्यूटर कार्य हेतु 02 कुल 28 स्वयंसेवक तैनात किये जायेंगे।

      एक वर्ष के लिये, अधिकतम प्रविस्तारण 2 वर्ष होगा। यह कोई स्थाई रोजगार नहीं है और न ही आवेदक/स्वयंसेवक सरकार से रोजगार के लिये कोई अधिकारिक व कानूनी कार्यवाही का अधिकारी है।

      आवेदन कैसे करेंः आवेदन हेतु विभाग की वेबसाईट www.nyks.nic.in पर आॅनलाईन आवेदन करें तथा इस योजना के विवरण, आवेदन, प्रोफार्मा आदि के लिये जिला युवा अधिकारी, नेहरु युवा केन्द्र धार (म.प्र.) कार्यालय

     पताः 41, सरस्वती नगर, IGM काॅलेज के पीछे, धार (म.प्र.)- 454001, फोन- 07292-233335 पर संपर्क किया जा सकता है। आॅनलाईन आवेदन के पश्चात एक प्रति समस्त शैक्षणिक, खेलकूद, सांस्कृतिक, एनसीसी, एनएसएस, सामाजिक गतिविधियों, आधारकार्ड, निवास प्रमाण पत्र सहित कार्यालय में प्रस्तुत करें। आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि दिनांक 20 फरवरी 2021 है।

ईमेलः-nykdhar@gmail.com



No comments:

Post a Comment