समर्पण दिवस” पर आजीवन सहयोग समपर्ण निधि एक करोड़ ग्यारह लाख गयारह हजार एक सौ ग्यारह रुपये का चेक जिला प्रभारी ने जिला अध्यक्ष को सौपा
मध्यप्रदेश भाजपा संगठन का आजीवन सहयोग समपर्ण निधि के लक्ष्य में धार जिला अव्वल !
संजय शर्मा संपादक
हैलो धार पत्रिका
धार:-प्रदेश भाजपा संगठन के आव्हान पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि “समर्पण दिवस” के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी जिला धार के सभी मंडल के कार्यकर्ताओं की सहयोग निधि भाजपा आजीवन सहयोग निधि धार जिला प्रभारी उमेश गुप्ता ने भाजपा जिलाध्यक्ष श्री राजीव यादव,प्रदेश मंत्री जयदीप पटेल, वरिष्ठ भाजपा नेता अनन्त अग्रवाल को आजीवन सहयोग सहयोग निधि का 1,11,11,111 एक करोड़ ग्यारह लाख गयारह हजार एक सौ ग्यारह रुपये का चेक भाजपा कार्यालय धार में उपस्थित कार्यकर्ताओ की उपस्थिति में सोपा।
भाजपा जिला राजीव यादव ने भाजपा आजीवन सहयोग निधि कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा की भाजपा प्रदेश संगठन की ओर से धार जिले को एक करोड़ का लक्ष्य दिया गया था लेकिन जिले के सभी भाजपा कार्यकर्ताओं एवं सभी मंडल अध्यक्ष ,मंडल प्रभारी ,आजीवन सहयोग निधि विधानसभा प्रभारी की मेहनत से मात्र तीन दिन एक करोड़ ग्यारह लाख गयारह हजार एक सौ ग्यारह रुपये संग्रहित हुए ओर आज जिला प्रभारी उमेश गुप्ता जी मुझे यह चेक सौंपा है। इरादे नेक होतो किसी भी लक्ष्य को प्राप्त कर सकते है।
इस अवसर पर भाजपा वरिष्ठ नेता कन्हैय्या लाल यादव, विनोद शर्मा ,शरद विजयवर्गीय, मनोज सोमानी ,सन्नी रिन ,देवेंद्र पटेल ,नरेश राजपुरोहित ,ममता जोशी ,कालीचरण सोनवनिया जिले के सभी मंडल अध्यक्ष ,मंडल प्रभारी ,आजीवन सहयोग निधि विधानसभा प्रभारी सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment