कन्यापूजन और कन्या भोजन से हुआ 5 दिवसीय भोज महोत्सव का समापन
संजय शर्मा संपादक
हैलो धार पत्रिका
धार-भोजशाला की मुक्ति और उसके गौरव की पुनर्स्थापना के लिए दृढ़ संकल्पित भोजउत्सव समिति द्वारा आयोजित 5 दिवसीय भोजउत्सव का समापन कल कन्यापूजन और कन्या भोजन के साथ सम्पन्न हुआ।
नगर की विभिन्न बस्तियों से पधारी सैकड़ों कन्याओ का पूजन समिति के मोहनजी देवड़ा,सुमित चौधरी, बड़ू जी भाबर ने सपत्नीक किया।पूजन के पश्चात सभी कन्याओं ने गगनभेदी नारो के साथ भोजशाला का दर्शन किया ।दर्शन पश्चात अखण्ड संकल्प ज्योती मन्दिर पर कन्या भोज सम्पन्न किया गया।कन्या भोज के साथ ही बसन्त पँचमी पर मंत्रोच्चार हेतु बटुकों का भी भोज हुआ।
कन्यापूजन ओर कन्या भोजन में समिति के सभी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं समस्त मातृशक्ति सदस्याओं द्वारा विशेष सहयोग प्रदान किया गया।समस्त कन्याओं ओर बटुकों का समिति के सदस्यों द्वारा पूजन कर दक्षिणा भेंट की।
No comments:
Post a Comment