श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र मंदिर निर्माण के समर्पण निधि में भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव यादव द्वारा एक लाख इक्कावन हजार रुपये दान
संजय शर्मा संपादक
हैलो धार पत्रिका
धार - श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र निधि समर्पण अभियान का जिले भर में के राम भक्त बड़ी उत्साह से श्री राम जन्मभूमि निधि समर्पण अभियान में सहभागिता कर रहे है। मन्दिर निर्माण के लिए दान दाता बड़ी उत्साह से आगे आने लगे है। इसी कड़ी में भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव यादव द्वारा *एक लाख इक्कावन हजार रुपये समिति को दिए गए। इस अवसर पर भाजपा नेता अनंत जी अग्रवाल,अरविंद चौधरी जी ,प्रवीण गोधा जी ,विष्णु शास्त्री जी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment