मंत्री राजवर्धनसिंह दत्तीगांव विधायक निर्वाचित होने पर नगर में निकला विजय जुलूस..घर-घर किया स्वागत
इस उपचुनाव में 43 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त किया। दत्तीगांव चार बार विधायक निर्वाचित
संजय शर्मा संपादक
हैलो धार पत्रिका
बदनावर - उद्योग नीति मंत्री राजवर्धनसिंह दत्तीगांव के बदनावर विधायक निर्वाचित होने पर भाजपा द्वारा नगर में बैंड बाजों के साथ धूमधाम से आतिशबाजी करते हुए विजय जुलूस निकाला गया। जुलूस दोपहर में श्री बैजनाथ महादेव मंदिर में दर्शन करने के बाद शुरू हुआ। नगर में जगह-जगह दत्तीगांव का पुष्पहार पहनाकर व श्रीफल भेंट कर व साफा बांधकर स्वागत किया गया। रात 10 बजे तक जुलूस का कारवां नगर के मोहल्लों में चल रहा था। जुलूस में आदिवासी नर्तक दल भी शामिल हुआ। नगर में कई जगह विभिन्न संस्थाओं ने फलों से दत्तीगांव को फलों से तोला। जुलूस मार्ग को रात में ही झंडे बैनर व फ्लेक्स आदि लगाकर सजाया गया था।
जुलूस में जिला भाजपा अध्यक्ष राजीव यादव, पूर्व विधायक खेमराज पाटीदार, मनोज सोमानी, राजेश अग्रवाल, महेंद्रसिंह चाचूबना, महेंद्रसिंह शक्तावत, रमेशचंद्र यादव, सुषमा पाठक, मोहनसिंह चौहान, राजेंद्र सराफ, दिनेश गिरवाल, विक्रम पटेल, शेखर यादव, प्रेमचंद परमार, धर्मेंद्र शर्मा,जगदीश जाट , शिवरामसिंह रघुवंशी, प्रीतेशसिंह पंवार, मनोज सोलंकी समेत सभी छोटे-बड़े क्षेत्रीय नेता एवं कार्यकर्ता काफी बड़ी संख्या में शामिल हुए। जुलूस का समापन देर रात बस स्टैंड पर हुआ।
इस उपचुनाव में 43 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त किया दत्तीगांव ने चार बार विधायक निर्वाचित
दत्तीगांव ने यह चुनाव जीतकर 43 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया और आगे भी शायद ही कोई यह रिकॉर्ड बना पाए। बदनावर से अब तक कोई प्रत्याशी चार बार विधायक नहीं बना था। दत्तीगांव ने पिछले चुनाव में जीत दर्ज कर जनसंघ के लोकप्रिय नेता डॉ गोवर्धनलाल शर्मा के तीन बार विधायक बनने की बराबरी कर ली थी। जबकि कल विजयी होने पर वे डॉ शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ कर आगे निकल गए।
डॉ शर्मा ने जनसंघ के टिकट पर 1962 एवं 1967 तथा जनता पार्टी के टिकट पर 1977 में विजय प्राप्त की थी। उनका यह रिकॉर्ड अब तक चला आ रहा था। जिसे अब कहीं जाकर 43 साल बाद तोड़ने का श्रेय दत्तीगांव को मिला। दत्तीगांव का यह लगातार छठा चुनाव था। सबसे पहले 1998 में उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा था। जिसमें उन्हें पराजय का सामना करना पड़ा था। किंतु करीब 30000 वोट लाकर सबको चौंका दिया था। इसके बाद 2003 व 2008 में कांग्रेस से चुनाव लड़कर विधायक बने पर 2013 में उन्हें भाजपा प्रत्याशी भंवरसिंह शेखावत से पराजित होना पड़ा। इस हार से सबक लेकर उन्होंने 2018 में फिर कांग्रेस से चुनाव लड़ा और 41180 मत प्राप्त कर शानदार जीत हासिल की। अब वे लगातार दूसरी बार विधायक बने हैं।
बदनावर बस स्टैंड रोशन हुआ
दो दिनों से नगरपालिका की मेहरबानी के कारण विजय स्तंभ के पास खंबे पर लाइट चालू करने से आसपास के क्षेत्र में काफी उजाला होने से लोगों को अच्छा लग रहा है। उनका मानना है कि नगर के उन भागों को भी इसी तरह रोशन किया जाना चाहिए जहां काफी आवागमन रहता है किंतु रात में अंधेरा रहने से असुविधा होती है।
कार्यकर्ताओं ने घर-घर बांट रहे नुकती
उद्योग मंत्री राजवर्धनसिंह दत्तीगांव के विधायक निर्वाचित होने की खुशी में दत्तीगांव महिला मित्र मंडल द्वारा आज नगर में विभिन्न मोहल्लों में घर-घर जाकर नुकती बांटी गई। उन्होंने विभिन्न कार्यालयों एवं शासकीय अस्पताल में भी मरीजों को मुंह मीठा कराया। इस दौरान सीमा रावल, सारिका मोदी, सारिका पटेल, संतोष जोशी, नेहा बाहेती, सोनू शर्मा, सोनू गोयल, नीति माथुर आदि महिलाएं शामिल थीं।
No comments:
Post a Comment