पुलिस अधीक्षक व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता कर किया बड़ा खुलासा
थाना गंधवानी को मिली बडी सफलता अंधेकत्ल का किया पर्दाफाश
संजय शर्मा संपादक
हैलो धार पत्रिका
धार/गंधवानी- धार जिला मुख्यालय पर पुलिस अधीक्षक व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता कर किया बड़ा खुलासा थाना गंधवानी को मिली बडी सफलता अंधेकत्ल का किया पर्दाफाश ।
जिले में लूट, डकैती, हत्या, हत्या का प्रयास की घटनाओ पर अंकुश लगाने एंव लंबे समय से लूट, डकैती, हत्या जैसी गंभीर सनसनीखेज घटनाओ को अंजाम देने वाले आऱोपीयो की धडपकड हेतू जिला पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रतापसिंह ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकर देवेन्द्र पाटीदार के निर्देशन मे धार जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) करणसिंह रावत, नगर पुलिस अधीक्षक व समस्त थाना प्रभारियो को लगाया गया था इसी तारतम्य में गंधवानी थाना प्रभारी जयरामसिंह सौलंकी द्वारा मुखबीर सूचना मिली की थाना गंधवानी के अपराध क्र 305/20 धारा 302, 201, 34 भादवि की मृतिका जंगलीबाई की अज्ञात व्यक्तियो द्वारा लकडी से मारपीट कर हत्या कर दी थी जिस पर अज्ञात आऱोपीयो की पतारसी करते सायबर सेल धार की मदद से अज्ञात आऱोपीयो को ट्रेस कर सनसनीखेज अपराध के अज्ञात आरोपीयो को ज्ञात किया जिसमे आरोपी जामसिंह पिता हरला जाति भील उम्र 56 साल निवासी बलवारी भुतियापुरा का भुरला निवासी बलवारी भुतियापुरा से जमीन सेडे को लेकर आज से करीबन डेढ माह पहले विवाद हुआ था जिस पर जामसिंह ने ग्राम बाडीपुरा के शंकर पिता बनसिंह जाति भील उम्र 35 साल निवासी बाडीपुरा व ग्राम भुतिया के गनिया व नगडा भील को बुलाया था बलवारी भुतियापुरा की रहने वाली जंगलीबाई की हत्या करनी का षडयंत्र रचा था जिस पर शंकर , गनिया व नगडा द्वारा मृतिका जंगलीबाई की लकडी से मारपीट कर हत्या कर दी थी ।
उक्त आरोपियो की धडपकड मे निरीक्षक जयराज सौलंकी, प्र आऱ 154 संजय राव, आर 638 ललित कुमरावत, आऱ 125 बसन्त, आऱ 1062 अशोक, आऱ 303 शोभाराम, आर 232 आशाराम, सायबर सेल आऱ 232 प्रशान्त, आऱ 901 शुभम, आर आदर्श का सराहनीय योगदान रहा ।
No comments:
Post a Comment