HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Sunday 11 October 2020

भाजपा के चुनावी कार्यालयों का पशुपालन मंत्री प्रेमसिंह पटेल ने किया शुभारंभ

 भाजपा के चुनावी कार्यालयों का पशुपालन मंत्री  प्रेमसिंह पटेल ने किया शुभारंभ

संजय शर्मा संपादक 

हैलो धार पत्रिका 

       बदनावर-  भाजपा ने उपचुनाव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है। इसके तहत बखतगढ़ मडंल में कार्यालयों का शुभारंभ किया गया। मण्डल के पाचो सेक्टर बखतगढ़, बोराली, ड़ेलची, छायन  व भैंसोला में पशुपालन मंत्री प्रेमसिंह पटेल के मुख्य आतिथ्य में कार्यालयों का विधि विधान से शुभारंभ किया गया। 


   इस मौके पर सरदारपुर के पूर्व विधायक मुकामसिंह निगवाल, रतलाम ग्रामीण के पूर्व विधायक मथुरालाल डावर, ड़ही जनपद पंचायत अध्यक्ष जयदीपसिंह पटेल, मण्डल के पालक महेंद्रसिंह सक्तावत, करण रावत, मोहनलाल आर्य, श्रीपाल आर्य समेत सेक्टरों के प्रभारी, सह प्रभारी तथा बूथ समितियों के कार्यकर्ता आदि उपस्थित थे।


No comments:

Post a Comment