सांसद एवं कलेक्टर की अध्यक्षता में किया गया वेबिनार सह प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
संजय शर्मा संपादक
हैलो धार पत्रिका
धार - पाॅच सितम्बर 2020/कृषि विज्ञान केन्द्र धार में वेबिनार सह प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को सांसद छतरसिंह दरबार एवं कलेक्टर अलोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम में आत्म निर्भर भारत योजना अन्तर्गत पायलट प्रोजेक्ट सीताफल पौधा रोपण एवं प्रसंस्करण पर चर्चा की गई।
कलेक्टर श्री सिंह ने कार्यक्रम में सीताफल पौधा रोपण हेतू मनरेगा एवं अन्य योजनाओ से समन्वय कर पौध रोपण के कार्य करने के निर्देश दिय। उन्होने उपस्थित प्रगतिशील किसानों से जैविक खेती को अधिक मात्रा में अपनाने की बात कही ।
साथ ही उन्होने रासायनिक खाद का उपयोग कम से कम करने तथा जैविक खाद का उपयोग करने करने के लिए कहा।
उन्होने बताया कि रासायनिक खाद के उपयोग से उपजाव जमीन की उत्पादन क्षमता शीघ्र कम होती जाती है। अब समय आ गया है कि इस उत्पादन क्षमता कम करने वाली खाद को छोड ज्यादा उत्पादन को बढावा देने वाली जैविक खेती को अपनाया जाए।
इस अवसर पर सांसद श्री दरबार तथा कलेक्टर श्री सिंह ने कृषि विज्ञान केंद्र परिसर में वृक्षारोपण भी किया। इस अवसर पर संबंधित अधिकारी तथा प्रगतिशील किसान उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment