HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Sunday 5 July 2020

नव-निर्मित मीडिएशन सेंटर तहसील बदनावर/कुक्षी/धरमपुरी का ई-लोकार्पण माननीय न्यायमूर्ति द्वारा सफलता पूर्वक संपन्न

नव-निर्मित मीडिएशन सेंटर  तहसील बदनावर/कुक्षी/धरमपुरी का ई-लोकार्पण माननीय न्यायमूर्ति द्वारा सफलता पूर्वक संपन्न

संजय शर्मा संपादक 
हैलो धार पत्रिका 
       धार- नव-निर्मित मीडिएशन सेंटर, तहसील बदनावर/कुक्षी/धरमपुरी का ई-लोकार्पण माननीय न्यायमूर्ति श्रीमान अजय कुमार मित्तल, मुख्य न्यायाधीपति, म.प्र. उच्च न्यायालय-जबलपुर एवं मुख्य संरक्षक म.प्र. राविसेप्रा, के कर कमलो द्वारा एवं माननीय न्यायमूर्ति श्रीमान संजय यादव, प्रशासनिक न्यायाधीपति म.प्र. उच्च न्यायालय, जबलपुर एवं कार्यपालक अध्यक्ष, म.प्र. राविसेप्रा एवं माननीय सदस्य सचिव महोदया, श्रीमती गिरीबालासिंह की गरिमामई उपस्थिति में एवं माननीय जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष, श्रीमान विनोद कुमार द्विवेदी, जि.वि.से.प्रा धार के नेतृत्व/अध्यक्षता में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। 
      पूर्व से नियोजित कार्य योजना अनुसार तहसील बदनावर के ई-लोकार्पण उद्घाटन समारोह में श्रीमान विनोद कुमार द्विवेदी, माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष महोदय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला न्यायालय-धार के प्रतिनिधित्व में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में श्रीमान मो. मूसा खान, अपर सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति, बदनावर एवं तहसील मुख्यालय पर पदस्थ समस्त न्यायाधीशगण, तहसील अधिवक्ता संघ बदनावर के अध्यक्ष एवं सचिव उपस्थित रहे। 
        इसी प्रकार माननीय जिला न्यायाधीश महोदय की अध्यक्षता/नेतृत्व में तहसील कुक्षी के नव-निर्मित मीडिएशन सेंटर का ई-लोकार्पण उद्घाटन समारोह कार्यक्रम श्रीमान हरि शरण यादव, विशेष न्यायाधीश, जिला न्यायालय-धार के प्रतिनिधित्व में संपन्न हुआ है। कार्यक्रम में श्रीमती प्रवीणा व्यास, अपर सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष, तहसील विधिक सेवा समिति, कुक्षी एवं तहसील मुख्यालय पर पदस्थ समस्त न्यायाधीशगण व तहसील अधिवक्ता संघ कुक्षी के अध्यक्ष एवं सचिव उपस्थित रहे।
      इसी प्रकार माननीय जिला न्यायाधीश महोदय की अध्यक्षता/नेतृत्व में तहसील धरमपुरी के नव-निर्मित मीडिएशन सेंटर का ई-लोकार्पण उद्घाटन समारोह कार्यक्रम श्रीमान राजाराम बड़ोदिया, अपर सत्र न्यायाधीश/सचिव, जि.वि.से.प्रा धार के प्रतिनिधित्व में संपन्न हुआ है। कार्यक्रम में श्रीमान राजेश नंदेष्वर, अपर सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष, तहसील विधिक सेवा समिति, धरमपुरी एवं तहसील मुख्यालय पर पदस्थ समस्त न्यायाधीषगण व तहसील अधिवक्ता संघ धरमपुरी के अध्यक्ष एवं सचिव उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment