HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Thursday 23 July 2020

काेराेनाकाल में ऐसा पहली बार हुआ है की जिले में एक दिन 30 मरीज पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए

 काेराेनाकाल में ऐसा पहली बार हुआ है की जिले में एक दिन 30  मरीज पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए 

जिले कुल मामले 334  है जिसमें से  219  मरीज पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए 

संजय शर्मा संपादक
हैलो धार पत्रिका
          धार-  कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच जिले के लिए बड़ी ओर राहत की खबर। गुरुवार को 30  मरीज  पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए । ज्ञात रहे पिछले 15 दिन में हर दिन बड़े है मरीज, इसके बाद इतनी बड़ी संख्या में मरीज डिस्चार्ज होना जिले के लिए राहत की खबर।
               गुरुवार को 30 काेराेना मरीजाें ने काेराेना काे हराया है। काेराेनाकाल में ऐसा पहली बार हुआ है। पिछले महीने कम से कम दाे अाैर ज्यादा से ज्यादा छह मरीज डिस्चार्ज हुए थे। इससे पहले मई में कम से कम एक व ज्यादा से ज्यादा पांच मरीज ही डिस्चार्ज हुए थे। जुलाई के 22 दिनाें में भी ठीक हाेने वाले मरीजाें का अांकड़ा इतना नहीं पहुंचा।
              सिविल सर्जन डाॅ. अनुसुईया गवले ने बताया जिन 30 मरीजाें काे डिस्चार्ज किया है। उनमें 11 मरीज मांडू राेड स्थित बैंक अाॅफ बड़ाैदा के काेराेना सेंटर, सात जिला अस्पताल व 12 मरीज मांडू राेड स्थित एनआरएलएम भवन के काेराेना सेंटर में भर्ती थे। 96 मरीजाें का इलाज चल रहा है।
डिस्चार्ज हाेने पर अायुर्वेदिक दवाइयाें की किट दी
              डिस्चार्ज हाेकर घर लाैटे मरीजाें काे गुलदस्ते के साथ आयुष विभाग की तरफ से आयुर्वेदिक दवाइयाें की किट दी गई। इसमें तेल, मीठी गाेलियां व काढ़ा बनाने का पाउडर था। डाॅक्टराें ने इन दवाइयाें काे लेने की विधि बताई। इस दाैरान सिविल डाॅ. गवली ने कहा- वे भले ही ठीक हाे गए हैं, लेकिन सावधानी पूरी रखना है। साेशल डिस्टेंसिंग व मास्क जरूर लगाएं। जितना हाे सके इम्युनिटी बढ़ाने पर जाेर दें ताकि अागे भी अापकाे काेई बीमारी न जकड़ सकें। मरीजाें से मिलने एसडीएम सत्यनारायण दर्राे, तहसीलदार भास्कर गाचले भी पहुंचे थे। 
               इस दाैरान स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जिला महामारी नियंत्रण अधिकारी डाॅ. संजय भंडारी, अारएमअाे डाॅ. संजय जाेशी, अायुष चिकित्सक डाॅ. नरेंद्र नागर, दिलीप पटेल अादि माैजूद थे। ठीक हाे चुके लाेगाें ने कहा कि इस संक्रमण से बचने के लिए जितना हाे सके संपर्क में अाने से बचें।
            *डिस्चार्ज मरीज में प्रमुख रूप से*- धार के 10  ,सिंघाना से 5,डही 3,घाटाबिल्लौद 4,सरदारपुर 2,राजगढ़ 1, मनावर 1,नालछा 1,कुक्षी 2,गंधवानी 1से है। जिले कुल मामले 334  है जिसमें से  219  मरीज पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए अब वर्तमान में जिले एक्टिव कोरोना मरीज संख्या 106  है जिनका इलाज जारी है। 

No comments:

Post a Comment