HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Thursday 4 June 2020

वैश्विक महामारी मे कोरोना वारियर्स के रूप मे स्वास्थ्यकर्मी मिडियाकर्मीयो व शासकीय कर्मचारियो का योगदान महत्वपुर्ण -वीरेंद्र कटारे

वैश्विक  महामारी मे कोरोना वारियर्स के रूप मे स्वास्थ्यकर्मी मिडियाकर्मीयो व शासकीय कर्मचारियो का योगदान महत्वपुर्ण -वीरेंद्र  कटारे 

    विकट परिस्थितियो मे भी मिडिया कर्मियों के साथ सभी वारियर्स ने सहयोग कर सराहनीय कार्य किया
 रक्तदान महादान सेवा समिती  धार-रतलाम द्वारा जिला मुख्यालय के किला मैदान पर कोरोना योद्वाओ का प्रषस्ती पत्र देकर सम्मानित किया
  समिती द्वारा पिछले सात साल के कार्यकाल मे पाॅंच हजार के करीब रक्तदान मे सहयोग कर रिकार्ड स्थापित किया
संजय शर्मा संपादक 
हैलो धार पत्रिका 
          धार-वैष्विक महामारी कोरोना की वजह से जहां देष ही नही विदेशो  मे भी आधुनिक स्वाथ्य सुविधाए होने के बावजुद स्थिती नियंत्रण मे कठिनाईयां आ रही हे,प्रतिदिन संक्रमित मरीजो का संख्या बढ रही हे इसके बावजुद भी लोगो मे अभी भी जागरूकता की कमी हे आम जनता को सुविधाए देने के लिए बाजार खोले हे जिसका दूरूपयोग किया जा रहा हे कुछ लोग सोष्यल डिस्टेन्स के साथ साथ मास्क का उपयोग भी नही कर रहे है जिसकी वजह से शहर मे खतरा मंडरा रहा है हमे अभी कुछ समय और सर्तक रहने की जरूरत है उक्त बाते रक्तदान सेवा समिती  धार-रतलाम द्वारा जिला मुख्यालय के किला मैदान पर कोरोना योद्वाओ के सम्मान समारोह के दौरान एसडीएम विरेन्द्र कटारे ने कही।
              उन्होने कहा कि संकट की घडी मे जहां निजी चिकित्सको ने अपनी सेवाए देना भी बंद कर दी थी वहीं शासकीय चिकित्सको ने दिन रात मेहनत कर कोरोना संक्रमित मरीजो का ईलाज कर अपनी श्रेष्ठता को साबित किया है आज जिले मे अधिकतर मरीज स्वस्थ्य होकर अपने अपने क्षेत्र मे कार्य कर रहे है जिले मे कोरोना जैसी महामारी पर नियंत्रण करना यह सभी के सामुहिक प्रयास का ही परिणाम है।
            समारोह मे समिती के अध्यक्ष डाॅं आर सी मोर्य,रितेष डावर,कीर्तिमान पटेल सहित पदाधिकारीयो ने मुख्य अतिथी व कोरोना वारियर्स के रूप मे एसडीएम विरेन्द्र कटारे,सीएसपी संजीव मुले,आरएमओ संजय जोशी ,सीएमओ विजयकुमार शर्मा,नौगांव थाना प्रभारी युवराजसिंह चौहान कोतवाली थाना प्रभारी प्रतिक राय,का पुष्पगुच्छ व प्रषस्ती पत्र  एवं महामारी नियंत्रण अधिकारी डाॅं संजय भंडारी, मिडियाकर्मी उदय आरस,अमित मंडलोई,प्रवीण उज्जैनकर,अमित वर्मा, जसप्रित सिंह ढंग पंकज शर्मा चुन्नु वाजपेई,रेणु अग्रवाल,कपिल तिवारी,दिनेश  सोनवानिया,हंसराज सोनवानिया,रोहित श्रीवास,विकास पांडे ,अम्बरीष शर्मा,नवीन चौहान,अक्षय बारिया, विषाल हरोड,ष्याम मंगल, सहित मिडियाकर्मीयों शासकीय कर्मचारियो चिकित्सको,पुलिसकर्मियो,सफाईकर्मियो को प्रषस्ती पत्र देकर सम्मान किया। 
           इस अवसर पर समिती के सदस्य अजय भाबर, रवि भाबर,पवन वर्मा,अंकिता अमलियार द्वारा पुरे प्रागंण को सेनेटाईज करके सभी सम्मानित कोरोना योद्वाओ के लिए सेनेटाईजर की व्यवस्था की गई थी साथ ही सोष्यल डिसटेन्स का भी विषेष घ्यान रखा गया था। 
      कार्यक्रम का संचालन जसप्रितसिंह डंग द्वारा किया गया तथा आभार चेतन खेर ने माना।  

No comments:

Post a Comment