धार कलेक्ट आलोक कुमार सिंह ने किया शासकीय उदय विलास नर्सरी का अवलोकन
संजय शर्मा संपादक
हैलो धार पत्रिका
धार - 12 जून 2020/ कलेक्टर आलोक कुमार सिंह ने शुक्रवार को नौगांव स्थित शासकीय उदय विलास नर्सरी का अवलोकन किया। उप संचालक उद्यानिकी के.एस. मण्डलोई ने बताया कि नर्सरी में फिलहाल 70000 पौधे हैं यह पौधे आम जाम नींबू आंवला और आर्नामेंटल है। साथ ही जिले में उद्यानिकी विभाग की 13 नर्सरीयां कार्यरत है जिसमें 10 नर्सरीयां मनरेगा तहत विकसित किये जाने की योजना है।
शेष 3 नर्सरीयों में किसी एक को माॅडल नर्सरी बनाया जाना है। धार नर्सरी को माॅडल नर्सरी बनाये जाने का तय किया गया है। नेशनल हार्टीकल्चर बोर्ड द्वारा रेटिंग हासिल करने की भी प्लानिंग है। फिलहाल नर्सरी में 350 के लगभग मातृवृक्ष है।
आम, चिकु, आॅवला, खिरनी है। माॅडल नर्सरी में तब्दिल होने के बाद पाॅली हाउस, शेडनेट हाउस, प्याज भण्डारगृह, ट्युबवेल आदि संसाधनो का प्रदर्शन होगा ताकि कृषकों को नवीन तकनिकी का अनुसारण ज्ञान प्राप्त हो सके। यहाॅ मातृवृक्ष लगायें जायेंगे जिससे क्षेत्र मे ंउद्यानिकी कृषको को इससे और अधिक लाभ मिल सकेगा। कलेक्टर श्री सिंह ने यहाॅ पौधरोपण भी किया। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत संतोष वर्मा साथ थे।
No comments:
Post a Comment