HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Friday 19 June 2020

कलेक्टर आलोक कुमार सिंह ने राशन किट के वितरण हेतु वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

कलेक्टर आलोक कुमार सिंह ने राशन किट के वितरण हेतु वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
संजय शर्मा संपादक
हैलो धार पत्रिका

        धार -(संजय शर्मा ) बालिका शिक्षा के लिए कार्यरत गैर-लाभकारी संस्था एजुकेट गर्ल्स ने, कोविड-19 वैश्विक महामारी के समय जरूरतमंद परिवारों के बीच राशन के वितरण का कार्य कर रही है। इसी क्रम में कलेक्टर आलोक कुमार सिंह द्वारा 3023 राशन किट के वितरण के लिए ट्रक को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। अभी तक कुल 6 विकासखंडों के 58 ग्रामों में 7163 किट का वितरण हो चुका है। एजुकेट गर्ल्स ने अपने दूसरे चरण मे धार जिले के 3 विकासखंडों के 22 गांवों मे 4304 जरुरतमंद परिवारों तक राशन सामग्री पहुँचाने हेतु चिन्हित किया है।
          संस्था के जिला प्रबंधक श्री रोहित चतुर्वेदी ने बताया कि, इस वैश्विक महामारी के दौर में जिले के सुदूर अंचलों में रहने वाले जरूरतमंद समुदाय जो की समाज की मुख्यधारा से सीधे तौर पर नहीं जुड़े हैं, एजुकेट गर्ल्स ऐसे समुदाय को चिन्हित कर उन तक राशन सामग्री पहुँचाने का कार्य कर रही है, ताकि इस संकट के दौरान उन्हें राहत मिल सके। साथ ही शासन द्वारा चलाई जा रही सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की जानकारी भी प्रदान की जा रही है। संस्था द्वारा राशन सामग्री पैकेट में गेहूँ का आटा, तेल, नमक, चावल, चना दाल, रिफाइंड तेल, तुवर दाल, लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर, कपड़े धोने व नहाने का साबुन जैसी दैनिक उपयोग की वस्तुएं दी जा रही हैं। इस प्रयास के साथ संस्था के कर्मचारियों व टीम बालिकाओं ने लोगों को कोरोना संबंधी सभी दिशा निर्देश भी बताये गए

No comments:

Post a Comment