कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ बदनावर उपचुनाव के 16 स्थानीय उम्मीदवारों से मिले
बदनावर विधानसभा उप चुनाव में स्थानीय उम्मीदवारों को टिकट देने की मांग उठी
संजय शर्मा संपादक
हैलो धार पत्रिका
धार / बदनावर - भोपाल में आज पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने जिले के पूर्व मंत्री , विधायक, जिला कांग्रेस अध्यक्ष व पूर्व अध्यक्ष तथा अन्य पदाधिकारियों के साथ ही बदनावर विधानसभा क्षेत्र के स्थानीय दावेदारों की बैठक ली तथा उपचुनाव को लेकर की जा रही तैयारियों के बारे में विस्तृत चर्चा की। बैठक में 16 में से 15 उम्मीदवार मौजूद थे। केवल हरिनारायणसिंह पंवार मौजूद नहीं थे।
सर्वे के आधार पर देंगे टिकट
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से 3 घंटे तक भोपाल बंगले पर बैठक हुई।जिसमे कमलनाथ ने संगठित होकर चुनाव लड़ने की बात कहीं।स्थानीय में उसी को दिया जाएगा जो सर्वे में मजबूत होगा। उन्होंने सभी उम्मीदवारों से बंद कमरे में व्यक्तिगत रूप से भी चर्चा की।
स्थानीय दावेदारों में-
स्थानीय दावेदारों में जीपी सिंह, डॉ अभिषेकसिंह राठौर, कमलसिंह पटेल, दिलीप पाटीदार , अभिषेक मोदी, मनीष बोकडिया, लियाकत पटेल, ओमप्रकाश पांडे, आशीष भाकर, राजू खोकर, भंवरसिंह सिसोदिया, सुनील सांखला, दिनेश रघुवंशी, तेजकरण चावड़ा, व ईश्वरसिंह धानियाखेड़ी शामिल थे।
दिलीप पाटीदार मजबूद दावेदार बनकर उभरेंगे
सर्वे में माना जा रहा है की कांग्रेस वरिष्ठ नेता व पुर्व बदनावर जनपद अध्यक्ष के पुत्र दिलीप पाटीदार जो की वर्तमान में धार जिला पाटीदार समाज अध्यक्ष है एंव क्षेत्र में सामाजिक कार्यो में सक्रीय है। बदनावर विधानसभ क्षेत्र के मतदाताओं की संख्या राजपुत समाज के बराबर है इस आधार पर दिलीप पाटीदार मजबूद दावेदार बनकर उभरेंगे।
स्थानीय दावेदारों के साथ प्रतिनिधि मंडल के रूप में बैठक में शामिल हुए कांतिलाल भूरिया, सज्जन सिंह वर्मा,बाला बच्चन , गजेन्द्र सिंह राजूखेड़ी , हनी सुरेन्द्र बघेल, प्रताप ग्रेवाल, पांची लाल मेडा, सुरेन्द्र नीमखेड़ा, निरंजन सिंह पंवार,कुलदीप सिंह बुंदेला,धीरज दीक्षित, मुजीब जी कुरैशी, सुरेश पाटीदार थे।
No comments:
Post a Comment