HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Friday, 8 May 2020

धार जिले में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा कोराना संक्रमण से बचाव के लिए पीपीई किट व सैनिटाइजर का निर्माण इंदौर संभागायुक्त द्वारा कार्य की प्रशंसा

धार जिले में  स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा कोराना संक्रमण से बचाव के लिए पीपीई किट व सैनिटाइजर का निर्माण इंदौर संभागायुक्त द्वारा कार्य की प्रशंसा 

संजय शर्मा संपादक 
हैलो धार पत्रिका 
              धार - म. प्र. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ( पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ) जिला धार के विकास खंड तिरला में स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं के द्वारा कलेक्टर  श्रीकांत बनोठ , जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संतोष वर्मा ,जिला परियोजना प्रबंधक सुश्री सौम्या जैन व विकास खंड प्रबंधक राकेश सिंह तोमर के मार्गदर्शन में  धार जिले में सिर्फ तिरला विकास खंड में स्वयं सहायता समूह के द्वारा देश में व्याप्त कोरोना महामारी से बचाव के लिए कोरोना कर्मवीर जो इस संक्रमण से बचाव कार्य में अपनी अहम  भूमिका निभा रहे हैं उनके लिए पीपीई किट का निर्माण किया जा रहा है,  तिरला विकासखंड के ग्राम पाड़लिया ,तिरला ,चिखलीया , खरमपुर ग्रामों में PPE कीट का निर्माण किया जा रहा है 
           इंन ग्राम के स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा प्रतिदिन  किट का निर्माण कर धार जिला स्थित पुलिस विभाग को प्रतिदिन 100  कीट प्रदाय की जा रही है अभी तक 400 किट पुलिस विभाग को प्रदाय की जा चुकी है ,यह किट  कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव में अहम भूमिका निभा रही हैं , दिनांक 6 मई 2020 को इंदौर संभाग कमिश्नर  आकाश त्रिपाठी जी के द्वारा धार में भ्रमण के दौरान इस  किट की तारीफ करते हुए तिरला विकासखंड के स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की तारीफ करते हुए उनके योगदान को काबिले तारीफ बताया व विकास खंड टीम की भी तारीफ की गई , शुरुआत में समूह को कुल 3000 किट निर्माण कर प्रदाय करने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है ,इस किट  में 90 जी एस एम के सफेद कपड़े से जम्पिंग सूट, फूल फेस कवर, शुकवर, थ्री लेयर मास्क,सर्जिकल ग्लब्स एवं डिस्पोजल बेग आदि प्रदाय किया जा रहा है, 
             कार्य के दौरान सोशियल डिस्टेंस का पालन करते हुए पूर्ण सावधानी का ध्यान रखा जा रहा है  ,इसके साथ ही समूह द्वारा थ्री लेयर मास्क निर्माण  एवं सेनेटाइजर का निर्माण किया जाकर जिले की जनपद पंचायतों में उपलब्ध करवाया जा रहा है  जो ऑफिस व अन्य स्थानों पर छिड़काव के साथ साथ रोजगार गारंटी योजना में शुरू हुए कार्य मे कार्यरत व्यक्तियों के द्वारा उपयोग में लिया जाएगा ,उक्त सभी सामग्री अन्य संस्थाओं एवं जनसमुदाय को बिक्री के लिए भी उपलब्ध रहेगी , इस कार्य से स्वयं समूह की जरूरतमंद महिलाओं को देश हित में कार्य करते हुए आत्म गौरव के साथ ही  साथ रोजगार भी प्राप्त हो रहा है । इस कार्य में आजीविका मिशन विकास खंड तिरला के विकास खंड प्रबंधक राकेश सिंह तोमर, सदस्य श्रीमती स्वाति जैन, श्रीमती रजत शर्मा,  रूगनाथ सिंह परमार विशेष मार्गदर्शन व सहयोग प्रदान कर रहे है ।

No comments:

Post a Comment