सर्व ब्राह्मण समाज एवं संस्था जय हो द्वारा शनिश्चरी अमावस्या के अवसर पर कुष्ठ धाम और गरीब बस्तियों में भोजन वितरित किया गया
संजय शर्मा संपादक
हैलो धार पत्रिका
धार - सर्व ब्राह्मण समाज एवं संस्था जय हो द्वारा शनिश्चरी अमावस्या के अवसर पर कुष्ठ धाम और गरीब बस्तियों में भोजन वितरित किया गया । डाँ. अशोक शास्त्री ने बताया कि सर्व ब्राह्मण समाज एवं संस्था जय हो द्वारा पूर्व से ही आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य मध्यमवर्गीय परिवारों को आज दिनांक तक 34 क्विंटल सुखा राशन वितरित की जा चुकी हैं ।
इसी कड़ी में आज शनैश्चरी अमावस्या के उपलक्ष में गरीब बस्ती यों में और कुष्ठ धाम में भोजन के पैकेट वितरित किये गये । भोजन के पैकेट वितरण के पूर्व सभी व्यक्तियों के हाथों को सेनेटाईजर किए गए । इस अवसर पर संस्था जय हो एवं सर्व ब्राह्मण समाज के सर्वश्री डॉ अशोक शास्त्री , धर्मेंद्र जोशी , ऋषि भार्गव , निलेश जोशी, गोटु शुक्ला , पवन अग्रावत आदि सदस्य उपस्थित थे । उक्त जानकारी मिडिया प्रभारी संजय शर्मा द्वारा दी गई ।
No comments:
Post a Comment