भगवान विष्णु के छठे अवतार श्री परशुरामजी का जन्मोत्सव सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा सांकेतिक स्वरूप मनाया
संजय शर्मा संपदक
हैलो धार पत्रिका
धार - भगवान परशुराम जन्मोत्सव कोरोना वैश्विक महामारी में लाक डाउन के साथ कर्फ़्यू के चलते सर्व ब्राम्हण समाज के समस्त घटक अपने अपने घरों में ही मनाया । कर्फ्यू का पालन करते हुए धारेश्वर मंदिर में प्रातः 09 बजे भगवान परशुराम जन्मोत्सव के महा अभिषेक पूजन एक ब्राह्मण द्वारा किया।
महा अभिषेक पूजन सर्व ब्राह्मण समाज के जिलाध्यक्ष पं. विश्वास पांडे , एवं जिला संयोजक डाँ. पं. अशोक शास्त्री ने किया । अभिषेक पूजन ब्राह्मण द्वारा कराया गया। महा अभिषेक पूजन में सर्वश्री पं. धर्मेन्द्र जोशी , पं. ॠषी भार्गव ,, पं. अविनाश दुबे , पं. गोटु शुक्ला , पं. संजय शर्मा ,पं .अमरीश शर्मा, पं. लोकेश राजपुरोहित , पं. राकेश त्रिवेदी,,पं .अंबरीश शर्मा , पं. राकेश त्रिवेदी आदि उपस्थित थे।
सर्व ब्राह्मण समाज के जिलाध्यक्ष ने बताया की कोरोना वैश्विक महामारी के चलते भगवान परशुराम जन्मोत्सव के सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं । जिला संयोजक डाँ. अशोक शास्त्री एवं धर्मेन्द्र जोशी ने बताया कि इस अवसर पर गरीब बस्तियों के साथ आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य ब्राम्हण परिवारों को खाद्य सामग्री वितरण के साथ सेनेटाईजर तथा सर्जिकल मास्क का वितरण किया गया ।
बसंत विहार कॉलोनी में गरबा चौक पर भगवान परशुराम मंदिर में दोपहर 12:00 बजे आरती की गई जिसमें सोशल डिस्टेंस का पुरा ध्यान रखा हुए महा आरती का आयोजन किया गया इस अवसर पर पं सुधीर त्रिवेदी , पं. लोकेश राजपुरोहित , पं. अविनाश दुबे , पं. भोला तिवारी , पं. गिरीराज मुखिया , पं. कपिल त्रिवेदी , पं .सुनील त्रिवेदी,पं .सुनील उपाध्याय, राजेंद्र तिवारी सहित कई विप्र बंधु उपस्थित थे ।
उक्त जानकारी सर्व ब्राह्मण समाज मिडिया प्रभारी पं संजय शर्मा (पत्रकार ) ने दी ।
No comments:
Post a Comment