HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Friday 8 November 2019

प्राचीन स्थल कोटेश्वर तीर्थ महादेव पर पांच दिवसीय मेला 10 नवंबर से 14 तक आयोजन

प्राचीन स्थल कोटेश्वर तीर्थ  महादेव पर पांच दिवसीय मेला 10 नवंबर से 14 तक आयोजन

 ग्राम रक्षा समिति पर्यावरण प्लास्टिक मुक्त का सन्देश के साथ  देगी अपनी सेवाएँ 
संजय शर्मा संपादक 
हैलो धार पत्रिका 
          कोद - (अनिल मारु ) धार जिले की बदनावर तहसील के ग्राम कोद  समीपस्थ प्राचीन तीर्थ स्थल कोटेश्वर महादेव पर आयोजित होने वाले पांच दिवसीय मेला आयोजन  10 नवंबर से 14 तक होने जा रहा हैं। 
नगर के शासकीय शाला परिसर में कोटेश्वर महादेव मंदिर मेला आयोजन में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था के अंतर्गत इस वर्ष भी सन 1998 से सतत प्रतिवर्ष सेवा देने वाली ग्राम रक्षा समिति के सभी सदस्यों की मीटिंग का आयोजन किया गया,जिसमे ग्राम रक्षा समिति के अध्यक्ष पर्यावरणविद अमृतलाल पाटीदार ने सभी सदस्यों को प्रतिवर्ष की तरह मैला आयोजन में शांति और सुरक्षा व्यवस्था के दिशा निर्देश दिए,जिसमे सभी सदस्यों को 5 दिनों तक  कोटेश्वर में ही रहकर सेवा देना होगी,सभी सदस्यों के रहने व भोजन की व्यवस्था समिति के द्वारा जाएगी,दिन और रात दोनों समय में अलग अलग दल बनाकर पूरे मेला स्थल मे सभी की ड्यूटी लगाई जाएगी,सदस्यों द्वारा रात्रिकालीन निगरानी,भीड़ का संचालन,बाहरी अनावश्यक तत्वों जो किसी भी तरह सामाजिक,राजनीतिक, आपसी एवं अन्य आपराधिक गतिविधिया करके मेला व्यवस्था को भंग करने वाले,बाहर से आए व्यापारियों को बदमाशी करके परेशान करने वाले,उनसे मुफ्त में सामान एडने वालो आदि को पहचानकर पुलिस प्रशासन को सौपना,इसके अतिरिक्त मैले में स्वच्छता बनाए रखने का कार्य भी ग्राम रक्षा समिति करेंगी।
             पर्यावरणविद अमृतलाल पाटीदार ने बताया कि 1998 से गाजनोद,कोद,कोटेश्वर,पलवाड़ा नागदा,अमोदिया, शेरगढ़, जलोदिया, रेशमगारा,बिडवाल सहित कई ग्रामीण जनों के साथ मिलकर पहली ग्राम रक्षा समिति में कैलाशजी पापाजी,कैलाश बदशाहजी पाटीदार,कृष्ण चंद्र राठी,मुकेश धोरा,रमेश सैकेट्री जैसे कई सदस्यों जोड़कर मैले मे शांति सुरक्षा व्यवस्था शुरू की थी,तब से लेकर अब तक ग्राम रक्षा समिति एवं सभी सदस्यों को बेहतरीन सेवा कार्य के लिए  प्रतिवर्ष जिला,जनपद एवं पंचायत स्तर पर सम्मानित किया गया है।
कानवन थाना टीआई कमल सिंह गेहलोत ने बताया कि -"
           मेले में सुदृढ़ सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु पुलिस कंट्रोल रुम बनाकर पर्याप्त पुलिस बल की सम्पूर्ण मेला स्थल पर पुलिस जवानों के कई दल तैनात रहेंगे,गुंडागर्दी समन दल घूम-घूम कर निगरानी रखेगा।"
प्राचीन स्थल कोटेश्वर महादेव पर पांच दिवसीय मेला की मेला समिति गठित 
            समीपस्थ प्राचीन स्थल कोटेश्वर महादेव पर आयोजित होने वाले पांच दिवसीय मेला आयोजन के लिए जनपद कार्यालय में जनपद सीईओ श्रीमती तीजा पवार, जनपद अध्यक्ष प्रकाश सावंत एवं मैला प्रभारी दिलीप सिंह पंवार की अध्यक्षता में मेला समिति का गठन किया गया, जिसमें मेला समिति के अध्यक्ष रूप में प्रकाश सावंत एवं उपाध्यक्ष श्रीमती संगीता विनोद कटारिया एवं सदस्य पुनाजी डावर, जीवन मुनिया,ओम प्रकाश सिंह राजोद,श्रीमति संगीता छप्पनिया एवं कैलाश मेडा शेरगढ़ आदि सभी को कोटेश्वर संपूर्ण मेला व्यवस्था के लिए मनोनीत किया गया,सभी अधिकारियों एवं सदस्यों की उपस्थिति में कोटेश्वर मैला स्थल को सर्वसुविधायुक्त बनाने हेतु प्रकाश व्यवस्था,जल व्यवस्था, स्वास्थ्य केंद्र,एम्बुलेंस,इमरजेंसी फायर ब्रिगेड,कचरा वाहन सहित चलित सुविधा घर आदि की व्यवस्थाओ के साथ कानवन थाना द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के भी इंतजाम किए जाएंगे।
              इधर मैला स्थल पर पंचायत समन्वयक अधिकारी  अशोक चौहान एवं सहयोगी द्वारा पिछले आठ दिनों से साफ अफाई के अतिरिक्त कई व्यापक व्यवस्थाओ की तैयारिया की जा रही है, साथ मेला स्थल पर कई दुकानों के साथ बच्चों एवं बड़ों के झूले,मौत का कुआं, नाव झूला,चकरी झूला सहित कई तरह के मनोरंजक एवं रोमांचक झूले भी मेला स्थल में लगना शुरू हो गया है

No comments:

Post a Comment