HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Friday 9 August 2019

मप्र. पर्यटन विभाग द्वारा जिला स्तरीय पर्यटन क्विज प्रतियोगिता आयोजित व परिणाम घोषित

मप्र. पर्यटन विभाग द्वारा जिला स्तरीय पर्यटन क्विज प्रतियोगिता आयोजित व परिणाम घोषित 

संजय शर्मा संपादक 
हैलो धार पत्रिका 
                धार - म प्र. पर्यटन विभाग द्वारा पूरे प्रदेश में एक साथ आयोजित जिला स्तरीय पर्यटन क्विज प्रतियोगिता शा. उत्कृष्ट विद्यालय धार में दिनांक 07 अगस्त 2019 को सम्पन्न हुई। प्रदेश के पर्यटन स्थलों, नदियों, महान विभुतियों, साहित्यकारों, किलों, सांस्कृतिक आयोजन संस्कृति एवं विविध पक्षों पर आधारित क्विज में 250 से अधिक शासकीय अशासकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों ने बढ चढकर सहभागिता की। प्रथम चरण में लिखित परीक्षा आयोजित की गई जिसमें विद्यार्थियों से बहुविकल्पकीय प्रश्न पत्र प्रदान किए गए। लिखित परीक्षा में सर्वोच्च स्थान पर प्राप्त करने वाली 06 टीमों ने द्वितीय चरण की मल्टी-मीडिया क्विज में भाग लिया। दोपहर 2 से 5 बजे तक 10 राउण्ड की मल्टीमीडिया क्विज में मध्यप्रदेश के जाने अनजाने पर्यटन स्थलों से संबंधित वीडियो, चित्र दिखाकर प्रश्न पूछे गए। क्विज में दर्शकों द्वारा भी उत्साहपूर्वक सहभागिता की गई तथा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर देकर पुरूस्कार प्राप्त किए गए। 
            जिला स्तरीय पर्यटन क्विज में शा. उत्कृष्ट विद्यालय धार प्रथम स्थान पर रहा। द्वितीय स्थान पर स्वामी विवेकानंद उमावि दसई, तृतीय स्थान पर शा. उमावि कानवन, चतुर्थ स्थान पर शा. बा.उमावि धामनोद, पंचम स्थान पर शा. उमावि नागदा तथा छठवें स्थान पर पहल ए स्कूल धामनोद की टीम रही। प्रतियोगिता में प्रथम 03 स्थान पर रहीं टीमों को म. प्र. पर्यटन विभाग की ओर से 03 दिन 02 रात का आवास, भोजन एवं चयनित पर्यटन स्थल पर पर्यटन की सुविधा भी दी जाएगी। उपविजेता रहीं शेष टीमों को चयनित स्थल पर 02 दिन 01 रात का आवास, भोजन, पर्यटन आने जाने की सुविधा पर्यटन विभाग करेगा। जिले में प्रथम स्थान पर रहीं शा. उत्कृष्ट विद्यालय धार की टीम 05 सितबंर 2019 को भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय क्विज प्रतियोगिता मे जिले का प्रतिनिधित्व करेगी। 
       विजेता एवं उपविजेताओं को पर्यटन विभाग द्वारा प्रेषित भ्रमण कूपन, प्रमाण पत्र एवं मेडल्स का वितरण मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत संतोष वर्मा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व धार वीरेन्द्र कटारे, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास ब्रजेश पाण्डे, जिला शिक्षा अधिकारी मंगलेश व्यास एवं पर्यटन विभाग के प्रबंधक राजेश मेडा द्वारा किया गया । क्विज का संचालन क्विज मास्टर प्रवीण शर्मा द्वारा किया गया एवं स्कोरर श्याम शर्मा रहे। 

No comments:

Post a Comment