भगवा परिवार मध्य भारत के आगामी कार्यक्रम कावड़ यात्रा के विषय मे बैठक सम्पन्न
संजय शर्मा
हैलो धार पत्रिका
धार - 28-29 जुलाई को निकालने वाली भगवा कावड़ यात्रा को लेकर भगवा परिवार के समस्त कार्यकर्ताओ की बैठक सम्पन्न हुवी जिसमे भगवा परिवार के संस्थापक देवकरण जी जाट सम्मिलित रहे । धार नगर अध्यक्ष चेतन खेर ने बैठक को सम्बोधित करते हुवे सभी कार्यकर्ताओं ने चर्चा की जिसमे तय किया गया कि 28 जुलाई रविवार को प्रातः 11 बजे जिरपुरा माता मंदिर से कावड़ जल भर कर प्रारम्भ होगी और कावड़ का रात्रि विश्राम व भजन संध्या धार नगर में होगी तथा 29 तारीख सोमवार को प्रातः 10 बजे सभी भक्त गण व कार्यकर्ता परिवार सहित ढोल ताशों के साथ धार नगर से होते हुवे धारेश्वर महादेव का अभिषेक किया जाएगा जिसमे सभी धर्मप्रेमी जनता सादर आमंत्रित है। यह जानकारी भगवा परिवार नगर मीडिया प्रभारी विशाल हरोड ने दी
No comments:
Post a Comment