माँ वाग्देवी मातृशक्ति कावड़यात्रा में लिया सैकड़ो महिलाओं ने भाग लिया- नगर हुआ शिवमय
संजय शर्मा
हैलो धार पत्रिका
धार- भोजउत्सव समिति एवं हिन्दू जागरण मंच धार द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी पवित्र श्रावण मास के द्वितीय सोमवार को भव्य माँ वाग्देवी मातृशक्ति कावड़यात्रा आयोजन किया गया।उक्त कावड़यात्रा में नगर की सैकड़ों माता बहनों ने उत्साह के साथ बढ़ चढ कर हिस्सा लिया।
सर्वप्रथम धार के प्राचीन नागचंद्रेश्वर मंदिर पर माता बहनों ने भगवान शिव का जलाभिषेक कर पूजन अर्चन किया।कावड़यात्रा का पूजन आरती चन्द्रवंशी समाज के बद्रीलाल जी चौहान और श्यामुबाई चौहान सिरसोदा तथा वनवासी समाज के बंदुजी भाबर ने अपनी पत्नी चंदा भाबर अर्जुन कालोनी ने किया।उसके बाद कावड़यात्रा नगर के विभिन्न मार्गों से होती हुई भोजशाला पहुँची।जहाँ कावड़ को विश्राम दिया।1110 माता बहनों ने सशुल्क भोजशाला एवं अखण्ड ज्योति मंदिर के दर्शन किये।ज्योति मंदिर पर फ़रियाल एवं चाय के पश्चात कावड़यात्रा पुनः नगर से होती हुई भगवान धारेश्वर मंदिर पहुँची।
जहाँ सभी मातृशक्ति ने धार के अधिपति भगवान धारनाथ का माँ नर्मदा के पवित्र जल से जलाभिषेक कर पुण्य लाभ लिया।कावड़यात्रा का नगर में विभिन्न स्थानों पर धार्मिक हिन्दुजनो द्वारा भव्य स्वागत किया गया।कावड़यात्रा में मातृशक्ति की लीलावती ठाकुर, कलावती रघुवंशी, पप्पी मकवाना, सुमन व्यास, अनिता बोरासी, चन्दा भाबर, लेखा शर्मा , सुनीता शर्मा, सरला पांडर,दुलीबाई, किरण राठोड,ज्योति दीदी आदि ने पूरी कावड़यात्रा का मार्गदर्शन कर व्यवस्था बनाने में पूर्ण सहयोग किया।
भोजउत्सव समिति के अशोकजी जैन,विमल जी गोधा,बाबुलालजी नायक,कृष्णा नागर विश्वास पांडे,हेमन्त दौराया,श्याम मालवा, अभिषेक चतुर्वेदी, राजेश शुक्ला, जगदीश राठोड,बंटी राठोड,सुधीर वाजपेयी,निखिल जोशी,श्रीश दुबे,सुमित चौधरी, ओम प्रजापत, विक्रम लववंशी, दिनेश पटेल ,चुन्नूजी जायसवाल आदि कार्यकर्ता गण ने मातृशक्ति कावड़यात्रा में पूरा समय व सहयोग देकर व्यवस्था बनाये रखी।उक्त जानकारी धर्म जागरण समन्वय के नगर संयोजक नीलेश परमार ने दी।
No comments:
Post a Comment