वनमंडल का जिले में 11 लाख पौधो का लक्ष्य लेकर जेल परिसर धार में वृक्षरोपण कलेक्टर श्रीकांत बनोठ द्वारा अभियान का शुभारंभ किया
संजय शर्मा संपादक
हैलो -धार पत्रिका
धार -वन विभाग का वानिकी योजना अंतर्गत धार जिले में 11 लाख पौधो का लक्ष्य लेकर जेल परिसर धार में नीम, जामफल, नींबू, सोनापत्ती, सीताफल सहित अन्य फलदार तथा छायादार वृक्षरोपण कलेक्टर श्रीकांत बनोठ द्वारा अभियान का शुभारंभ किया।
शुभारंभ अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह, जिला वनमंडल जिलाधिकारी एस के सागर ,जेल अधीक्षक सतीश उपाध्याय ने वृक्षरोपण किया गया।
कलेक्टर श्रीकांत बनोठ ने इन पौधो को बडे होने तक देखरेख करने और उनकी सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध करने के निर्देश दिये ताकि जिला जेल परिसर हरा-भरा हो सके। जिससे पर्यावरण को संतुलित बनाने में भी मदद् मिलेगी।
जिला वनमंडल जिलाधिकारी श्री एस के सागर ने बताया की हमारा इस वर्ष धार जिले में 11 लाख वृक्षरोपण का लक्ष्य है इसी के तहत आज जेल परिसर में लगभग 2 हजार फलदार व अन्य प्रजाति के पौधे लगाए जाएगे।
इस अवसर पर जेलर जसवंत सिंह माझी, वनमंडल अनुविभागीय अधिकारी द्वारा एसके अवस्थी ,पर्यावरण विद डॉ अमृत पाटीदार ,हमारा प्रयास सेवा संस्थान अध्यक्ष संजय शर्मा ,श्रीमती लेखा शर्मा ,सुश्री निवेदिता शर्मा सहित अन्य अधिकारियों, पुलिकर्मियो,पत्रकार , वन परिक्षेत्र वन मंडल धार के वनकर्मी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment