हिंदु नेता हरिराम पटेल घायल पूर्व कैबिनेट मंत्री आर्य मिलने पंहुचे
धार - धार से देलमी जा रहे हिंदु नेता हरिराम पटेल सड़क दुर्घटना में घायल हो गए। जानकारी के अनुसार मंगलवार रात 8 बजे मांडव रोड स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के सामने अचानक उनकी बाइक के सामने कुत्ता आ गया जिसके कारण बाइक पर से श्री पटेल गिर पड़े जिन्हें प्राथमिक चिकित्सा के लिए जिला भोज अस्पताल धार ले जाया गया।इस हादसे की सूचना मिलते ही भारतीय जनता पार्टी के पुर्व केबिनेट मंत्री अंतरसिह आर्य, गोपाल शर्मा , किसान मोर्चा अध्यक्ष जगदीश जाट,पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष दीलिप पंटोदिया,राकेश दुर्गेशवर,विरेन्द्र बघेल, संजय मकवाना, संजय शर्मा,विजेंद्र ठाकुर श्री पटेल के हाल चाल पूछने पहुचे। गौरतलब है हरिराम पटेल भाजपा से लोकसभा के टिकट के प्रबल दावेदार माने जा रहे है।
No comments:
Post a Comment