HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Friday, 22 February 2019

केमेलिया किड्स कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा शहीदों के परिवारजनों के लिए एकत्रित राशि कलेक्टर को सौपी

 केमेलिया किड्स कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा शहीदों के परिवारजनों के लिए एकत्रित राशि कलेक्टर को सौपी

संजय शर्मा 
हैलो -धार पत्रिका 
          धार- बदनावर तहसील के ग्राम बिडवाल में स्थित केमेलिया किड्स कालेज के छात्र-छात्राओं, अध्यापकों द्वारा पुलवामा में 14 फरवरी को आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के परिवारों के लिए संवेदनाएं लिए नन्हे-नन्हे बच्चों ने अपने गांव में जाकर समाज को परोपकार एवं अपने कर्तव्यों के प्रति जाग्रत करते हुए 1 लाख 75 हजार रूपये की सहायता राशि एकत्रित की। साथ ही विद्यालय के शिक्षकों ने एक दिन का वेतन शहीदों के नाम कर 43 हजार रूपये की राशि एकत्रित किए है। इस प्रकार कुल 2 लाख 44 हजार रूपये की राशि के चेक कलेक्टर दीपक सिंह  को शुक्रवार को यहॉं जिला पंचायत सभाकक्ष में सौंपा। सभी बच्चे अपने-अपने गुल्लक लेकर जिला पंचायत पहुॅंचे। इस अवसर पर विद्यालय संचालक श्री सोमेन्द्रसिंह राठौर भी उपस्थित थे।
इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत  आर.के. चौधरी, अपर कलेक्टर  दिलीप कापसे सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment