धार जिला महिला कांग्रेस की बैठक सम्पन्न
संजय शर्मा
हैलो -धार पत्रिका
धार- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राहुल गाॅंधी जी एवं महिला कांग्रेस की अखिल भारतीय अध्यक्ष सुष्मिता देव एवं मध्यप्रदेष महिला कांग्रेस की अध्यक्ष मांडवी चौहान के निर्देशानुसार मध्यप्रदेश महिला कांग्रेस की कार्यवाही अध्यक्ष एवं झोन पाॅच की प्रभारी श्रीमती यास्मिन शैरानी जी की अध्यक्षता में धार जिला महिला कांग्रेस की कार्यवाहक अध्यक्ष पद्मा निनामा ने धार जिला कांग्रेस कार्यालय बस स्टेण्ड पर बैठक आयोजित की गई।
बैठक के प्रारंभ में श्रीमती शैरानी जी , प्रदेश महामंत्री पुष्पा शर्मा एवं जिला ग्रामिण अध्यक्ष मनोरमा मण्डलेचा , प्रदेश सचिव लक्ष्मी जाट एवं सारिका बाफना जिला अध्यक्ष पद्मा निनामा द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री स्व.श्रीमती इंदिरा गाॅंधी जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया । तद्पश्चात संबोधित करते हुए शैरानी जी आगामी लोकसभा चुनावों में महिलाओं की भागीदारी बढाये जाने जोर देते हुए महिलाओं को कमर कसने का आव्हान किया। जिला अध्यक्ष निनामा ने जिल एवं ब्लाक कांग्रेस महिला की बैठक संबोधित करते हुए आगामी लोकसभा चुनावो में धार जिला से भारी मतो से चुनाव जिताने हेतु महिलाओं को घर-घर जाकर जागरुक करने हेतु निर्देशित किया।
इस अवसर पर मुख्य रुप से शायबु डावर , गीता मारु, सविता प्रजापति , पार्वती बघेल , सारिका पटेल , राधिका , सोनी , किर्ती राणे , किरण राठौर , आषा आषिष ,जसवन्ति निनामा , हसीना शेख , आदि सैकडो की संख्या मंें महिलाए उपस्थित थी।
उक्त जानकारी महिला कांग्रेस की पार्वती बघेल ने दी।
No comments:
Post a Comment