भगवा परिवार ने भारत माता की आरती कर शौर्य दिवश मनाया
संजय शर्मा
हैलो -धार पत्रिका
धार- धार शहर स्थित आनंद चैपाटी पर भगवा परिवार द्वारा महाआरती का आयोजन किया गया जिसमे श्रीराम जी व् भारत माता का तेल चित्र व् हनुमान जी की प्रतिमा का पूजन किया गया। इस अवसर पर सेकड़ो की संख्या में कार्यकर्ताओ ने भारत माता की जय और जय श्री राम के जय घोस के साथ महाआरती की। इस अवसर पर भगवा परिवार के संस्थापक देवकरण जाट ने अपने उद्बोधन में कहा की भारत कोई भूमि का टुकड़ा नहीं है, यह जीता जागता राष्ट्रपुरुष है। ये वंदन की धरती है, ये अभिनन्दन की धरती है । ये अर्पण की भूमि है ये तर्पण की भूमि है। इसकी नदी-नदी हमारे लिए गंगा है, इसका कंकर-कंकर हमारे लिए शंकर है। हम जिएंगे तो इस भारत के लिए और मरेंगे तो इस भारत के लिए, और मरने के बाद भी गंगाजल में बहती हुई हमारी अस्थियों को कोई कान लगाकर सुनेगा, तो एक ही आवाज आएगी- भारतमाता की जय। एक बार नहीं हर बार यही दोहराएगे जहा हुआ हे जन्म प्रभु का मंदिर वही बनाएगे। इस अवसर पर सेकडो कार्यकर्ता व भक्तजन उपस्थित थे। उक्त जानकारी नगर मीडिया प्रभारी विशाल माली ने दी।
No comments:
Post a Comment