माण्डव उत्सव के तीसरे दिन कलाकारो द्वारा अपनी कला का प्रदर्शन
संजय शर्मा
हैलो -धार
धार- 27 दिसम्बर, 2018 मांडू में स्थित मीरा की जिरात मैदान पर माण्डव उत्सव 2018 का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस उत्सव के तीसरे दिन नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती मालती जयराम गावर, कलेक्टर दीपक सिंह ने सरस्वती माता का पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।
इस अवसर पर कुमारी आचल सचान ने एकल नृत्य कथक की सुंदर प्रस्तुति दी । दर्शको ने इस प्रस्तुति को देखा और तालियाॅ बजा कर उनका उत्साहवर्धन किया । इंदौर के अनवरत थियेटर गु्रप के कलाकरों द्वारा नृत्य नाटिका अशोका का मंचन किया । इस नाटिका को दर्शको ने ध्यान से देखा और नाटिका को सराहा। इस कार्यक्रम में गिरधारी एव उनके दल द्वारा भगोरिया लोक नृत्य प्रस्तुत किया। इसके बाद पर्यटन क्विज का आयोजन हुआ। इस क्विज प्रतियोगित के नोडल अधिकारी प्रवीण शर्मा थे। छात्र-छात्राओं द्वारा इस पर्यटन क्विज प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक भाग लिया और पूछे गये प्रष्नो का त्वरित उत्तर दिया।
इस माण्डव उत्सव के पाॅचवे दिन 28 दिसम्बर को मीरा की जिरात मैदान पर लोक एवंे शास्त्रीय नृत्य औरा डांस क्लासेसे धार एवं पारम्परिक तथा लोक गायन की प्रस्तुति दी जावेगी।
इस अवसर पर भारतीय पुरात्व सर्वेक्षण म.प्र अधीक्षण पुरातत्वविद डाॅ भुवन विक्रम, सहायक अधीक्षण पुरातत्वविद, वन मंडलाधिकारी सतेन्द्र कुमार सगार, जिला शिक्षा अधिकारी अनिल वर्मा सहित अन्य अधिकारी तथा पत्रकारगण, दर्षकगण उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment