HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Wednesday, 14 November 2018

भाजपा प्रत्याशी श्रीमती नीना वर्मा का तूफानी जनसंपर्क

भाजपा प्रत्याशी श्रीमती नीना वर्मा का तूफानी जनसंपर्क

संजय शर्मा 
संपादक हैलो -धार 
        धार-  भारतीय जनता पार्टी धार विधानसभा की प्रत्याशी श्रीमती नीना वर्मा ने आज दिगठान मंडल के विभिन्न ग्रामीण अंचलों में तूफानी जनसंपर्क किया । दिग्ठान मंडल के गांव नयापुरा ,कुमार कराडिया, निजामपुरा, बछड़ावदा, सिलोदा बुजुर्ग सिप राज, छोटी सिपराज, चंबल बरोदा, बिचोली ,बकसाना,बगोदा में महिलाओं, पुरुषों, युवा साथियों से विकास के आधार पर वोट मांगे।
         ग्रामीण क्षेत्र की जनता ने भी विधायक काल में श्रीमती नीना वर्मा द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करते हुए उनका भव्य स्वागत किया। प्रातः 9:00 बजे से जारी जनसंपर्क रात्रि 9:00 बजे तक हजारों लोगों से मिलकर भारतीय जनता पार्टी को जिताने की अपील की।
       बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी उपस्थित होकर दीपक सजाकर आरती उतारी। कई महिलाओं ने श्रीमती नीना वर्मा की नजर भी उतारी । कई घरों के आगे कमल रंगोली भी बनी हुई देखी गई। इस अवसर पर दिग्ठान मंडल के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे। यह जानकारी चुनाव मिडिया प्रभारी आशीष गोयल ने दी।

No comments:

Post a Comment