HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Friday 9 November 2018

बदनावर में कांग्रेस प्रत्याशी राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने भरा नामांकन

बदनावर में कांग्रेस प्रत्याशी राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने भरा नामांकन
 

धर्मेंद्र अग्निहोत्री 
हैलो -धार 
              बदनावर  -  बदनावर कांग्रेस प्रत्याशी राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने शुक्रवार को 1:20 पर अपना फार्म जमा किया वह शपथ ली उनके साथ माता कुसुम सिंह दत्तीगांव व अनुज हर्षवर्धन सिंह साथ में थे अनारद से प्रारंभ हुई वाहन रैली नागदा कानवन होते हुए बदनावर पहुंची समर्थकों की भीड़ की उपस्थिति में गांव ने अपना नामांकन फॉर्म जमा किए उसके पश्चात नगर में कन्या शाला से रैली प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्गो से होती हुई बस स्टैंड पर पहुंची
         रास्ते भर दत्तीगांव का   पुष्प मालाओं व साफा बांधकर स्वागत किया रैली के बाद सभा का आयोजन किया गया जिसमें टल्ला मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि पहले लड़े थे गौरो से अब लड़ेंगे चोरों से तो वही हर्षवर्धन सिंह दत्तीगांव ने कहा कि रूठे को मनाओ सबको साथ में लो हमारी लड़ाई आपस में नहीं बीजेपी से है डट कर मुकाबला करेंगे  इसके बाद विधानसभा प्रत्याशी ने अपने ओजस्वी व्यंगात्मक कटाक्ष करते  अपने  पिता के  बारे में बताते हुए  सरकार व  शेखावत  को  आड़े हाथों लिया संबोधित किया कि मेरे पिता की आत्मा की शांति हेतु कानवन में पितृ पक्ष में कथा का आयोजन किया गया मेरे पिता की पीएम रिपोर्ट में सामान्य मृत्यु नहीं जहर या गला घोटकर हत्या की थी मैं 258 गांव में तैयारी कर चुका हूं आप लोगों को सुल्तान शेखावत से डरने की जरूरत नहीं है अलाउद्दीन खिलजी आया है बदनावर में हम हारेंगे नहीं काठ की हांडी एक बार चढ़ती है जनता को पहली बार मैं शेखावत का परिचय नहीं था 
         अब जान चुकी है उनके पुत्र की अनेक वार्ड में पार्षद चुनाव में जमानत जप्त हो गई थी मेरे स्थानीय वाद के प्रश्न के बारे में बता दूं 1991 से भेसोला में नाम है मकान नंबर 480/21 नंबर केंद्र 387 नंबर मतदाता क्रमांक है सबसे पहले हमने काछी बड़ौदा में  जीपी सिंह जी को जनपद अध्यक्ष बनाया फिर भी पता नहीं क्या शिकायत है पिछली बार हमारी गलती से 9800 से चुनाव हारे थे लेकिन इस बार इस चोर सरकार को उखाड़ फेंकना है नोटबंदी जीएसटी और काला धन से क्या मिला यूरिया और सोयाबीन के रेट 5 साल पहले क्या थे आज क्या  है लगभग 1:30 घंटे के उद्बोधन ने बस स्टैंड खचाखच भरा रहा आज का माहौल देखते हुए लगता है मुकाबला चतुर कोनिया ना बन जाए क्योंकि कांग्रेस के बागी टिंकू बना ने भी फार्म भर दिया है हालांकि राजेश अग्रवाल के लड़ने से कांग्रेसी खुशी मना रहे थे लेकिन अब चिंतित है कहीं भोला कछुआ दौड़ में आगे ना निकल जाए क्योंकि आज की भीड़ सबसे भारी तो थी लेकिन आज कांग्रेस का झंडा भी था दत्तीगांव के साथ।

No comments:

Post a Comment