HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Sunday 11 November 2018

बागी को नहीं मना पाए कैलाश बदनावर से लौटना पड़ा खाली हाथ भाजपा के कई कार्यकर्ता खुलकर हुवे अग्रवाल के साथ

बागी को नहीं मना पाए कैलाश बदनावर से लौटना पड़ा खाली हाथ  भाजपा के कई कार्यकर्ता खुलकर हुवे अग्रवाल के साथ

धर्मेंद्र अग्निहोत्री 
हैलो -धार 
          बदनावर- विधानसभा 202 के भाजपा बागी उम्मीदवार राजेश अग्रवाल को मनाने के लिए संगठन ने राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को बदनावर भेजा  शासकीय महाविद्यालय परिसर में हेलीपैड बनाया गया जहा पर हेलीकॉप्टर से उतरे और बिना किसी से बात करें सीधे अल्पसंख्यक मोर्चा नेता  की गाड़ी मैं बैठकर फार्म हाउस पहुंचे वहां कुछ देर धार  सांसद सावित्री ठाकुर से चर्चा की इस दौरान विजयवर्गी ने राजेश अग्रवाल से मोबाइल पर बातचीत की ओर कहा कि आप अपना नामांकन फार्म उठा लीजिए  अग्रवाल ने विजयवर्गीय  को साफ-साफ कह दिया कि मैं इस बार अपना नामांकन फार्म नहीं उठाऊंगा जनता मुझे चाहती है मैंने जनता के कहने पर फार्म भरा है और अब की बार मैं फार्म नहीं उठाऊंगा नहीं तो बदनावर विधानसभा की जनता मुझे कभी माफ नहीं करेगी मैं आपकी बात नहीं रख सकता हूं मैं अभी ग्राम ढोलाना में जनसंपर्क कर रहा हूं यदि आप चाहो तो ढोलाना आजाओ ओर देख लो जनता का कितना प्यार व जन समर्थन है मेरे साथ मैं अशोक अग्रवाल मेरे काका को भेजाता हूं आप बात उनसे बात कर लीजिये मैं जनसंपर्क मैं हूं नहीं आ पाऊंगा अशोक काका ने अपने साफ शब्दों में कहा कि 5 वर्ष से आपने पूछा नहीं अब पूछने आये है अब हम तो जनता के कहने पर लड़ रहे हैं आप शेखावत का फार्म उठवा दो राजेश फार्म नहीं उठाएगा इतना कह कर चले गए तत्पश्चात कैलाश विजयवर्गीय भी पत्रकारों से बात किए बिना ही सीधे इंदौर निकल गए आज का घटनाक्रम भाजपा के लिए खतरे की घंटी है बाकी अग्रवाल दोनों दलों पर भारी पड़ रहे हैं हालांकि कांग्रेस ने अभी पत्ते नहीं खोलें। पर अबकी बार साफ दिखाई दे रहा है कि लोगों का विश्वास दोनों प्रमुख दलों से उठ गया है इसीलिए अग्रवाल को निर्दलीय होते हुए भी इतना अपार जनसमर्थन मिल रहा है
संवाद के लिए कार्यकर्ता करते रहे इंतजार नहीं पहुंचे विजयवर्गी 
           राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के आने की सूचना मिलते ही भाजपा खेमे में खुशी के लहर देखी गई और उसी को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपनी तैयारी भी पुर्ण कर ली थी सैकड़ों कार्यकर्ता से संवाद होना था व चुनावी  माहौल में जोश का संचार करना था पर ऐसा नहीं हो सका कार्यकर्ता सुबह से ही विजयवर्गीय का इंतजार करते हुए दिखाई दिए पर सूचना मिली की विजयवर्गीय सीधे अग्रवाल के पास पहुंचे हैं व बात नहीं बनने पर इंदौर के लिए निकल गए हैं इसको लेकर कार्यकर्ताओं की सारी व्यवस्थाएं धरी की धरी रह गई व भाजपा कार्यकर्ताओं में काफी मायूसी देखी गयी

No comments:

Post a Comment