गवली स्पोर्ट्स क्लब के तत्वाधान में कुश्ती दंगल का हुआ आयोजन ,प्रदेशभर के पहलवानो ने की जोर आजमाइश
संजय शर्मा
हैलो धार
धार - प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी गवली स्पोर्ट क्लब त्रिमूर्ती के राजा गणेशोत्सव अन्तर्गत द्वारा आयोजित रुस्तमे मध्य प्रदेश एवं रुस्तमे धार कुश्ती प्रतियोगिता में पहलवानो ने जमकर दाव पेंच दिखाये । इस कुश्ती को लेकर इंदौर संभाग सहित जिले के पहलवानों में जबरदस्त उत्साह था , इंदौर संभाग के अनेक पहलवानों ने घंटो तक अखाड़े में जोरा आजमाइश की और कांटे के मुकाबले में अजय बाथम देपालपुर ने राम दल अखाडा धार के अजय यादव को कड़ी टक्कर देते हुए ख़िताब जीता , इस कुश्ती में निर्धारित समय तक कोई निर्णय ना हो सका और फिर अतिरिक्त समय में अजय बाथम ने कुश्ती में बाजी मारी ।उसके पश्चात रुस्तम ए मध्य प्रदेश कुश्ती में कड़ी टक्कर हुई जिसमें राम यादव पहलवान ने ओपन वेट में राहुल पहलवान को आसमान दिखा कर खिताब पर कब्जा किया। उल्लेखनीय है कि रुस्तम ए मध्यप्रदेश की कुश्ती भी जबरदस्त कांटे की टक्कर वाली कुश्ती थी जिसमें अंतिम समय तक कोई निर्णय न हो सका और अतिरिक्त समय में दोनों पहलवान पीछे हटने को तैयार ना थे और अंत में विजय राम यादव पहलवान की हुई। इस दंगल में प्रदेश के विभिन्न जिलों की बालिकाओं ने भी अपनी सक्रिय भूमिका निभाई और अखाड़े में दांव पेज दिखाएं।कुश्ती की शुरुआत के पूर्व देश के पूर्व खेल मंत्री विक्रम वर्मा , पूर्व ओलंपियन पहलवान पप्पू यादव ,रोहित पटेल ,विक्रम अवार्ड पहलवान अशोक खत्री , जिला आबकारी के अधिकारी शरद चंद्र निगम ,भारतीय जनता पार्टी जिला महामंत्री उमेश गुप्ता ,कुश्ती संघ जिलाध्यक्ष कन्हैया लाल यादव ,दीपक पवार ,महेश माहेश्वरी आदि ने अखाड़े का पूजन कर कुश्ती का शुभारंभ किया।
पुरष्कार वितरण में अतिथियों के अतिरिक्त पतंजलि योगपीठ बाबा रामदेव के शिष्य संत सूर्यकान्त जी महाराज, विजय गवली ,भोला तिवारी ,अनिल जैन बाबा आदि ने विजेता पहलवानों को बुर्ज एवम नगद राशि देकर पुरस्कृत किया कुश्ती को लेकर नगर में जबरदस्त उत्साह का माहौल था लोग देर रात तक कुश्ती देखने में मग्न थे ,समिति द्वारा बैडमिंटन के क्षेत्र में लाइफटाइम अचीवमेंट प्राप्त बैडमिंटन कोच श्री सुधीर वर्मा का एवं उनके शिष्य प्रियांशु राजावत का नेशनल प्रतियोगिता जीतने पर सम्मान किया गया अतिथियों का स्वागत समिति की ओर से रवि गवली , कमल यादव ,भगवान लश्करी ,भोला टामकिया ,तन्मय पवार, यश ,कमल आदि ने किया ।उक्त जानकारी समिति के राजेश डाबी ने दी है।
No comments:
Post a Comment