धार में अधिकारी माधवाचार्य रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ लोकायुक्त पुलिस ने पकड़ा
संजय शर्मा
हैलो धार
धार- मध्य प्रदेश के धार जिले में इंदौर लोकायुक्त पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सहकारिता विभाग के अधिकारी को रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया है| आरोपी ने फरियादी से सोसाइटी के पंजीयन के एवज में 25 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी | इसी रकम की आखिरी किश्त लेते हुए अधिकारी रंगेहाथों पकड़ा गया|
जानकारी के मुताबिक जिला मुख्यालय धार में लोकायुक्त पुलिस इंदौर ने कार्रवाई करते हुए वरिष्ठ सहकारिता निरीक्षक स्वरूप माधवाचार्य को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों धरा है | फरियादी भूरू देवका निवासी ग्राम अंजन माल अपनी पत्नी के नाम परशुराम महिला बहुउद्देशीय संस्था का रजिस्ट्रेशन सहकारिता विभाग में करवाने के लिए आरोपी अधिकारी वरिष्ठ सहकारिता निरीक्षक माधवाचार्य से मिला था| जिसने इस काम के लिए 25 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी|
फरियादी भूरू ने तीन अलग-अलग किस्तों में 20 हजार रुपये आरोपी अधिकारी को दे दिए थे | बाद में उक्त मामले की शिकायत फरियादी ने लोकायुक्त पुलिस को की| इसके बाद लोकायुक्त ने शिकायत की तस्दीक की | जिसके बाद लोकायुक्त ने मंगलवार को इंदौर नका के आगे कैलाश नगर कालोनी क्षेत्र में आरोपी को अंतिम किस्त देने के समय रंगे हाथों धर दबोचा | बताया जा रहा है आरोपी अफसर का बड़ा भाई निसरपुर में जनपद सीईओ के पद पर पदस्थ है| आरोप अधिकारी ने पहले दस हजार और फिर साथ हजार और फिर तीन हजार की किश्त ली, बाकी पांच हजार देते समय लोकायुक्त ने कार्रवाई की|
No comments:
Post a Comment