नागेश्वर से निकली कांवड़ यात्रा कोटेश्वर पहुच किया जलाभिषेक
धर्मेंद्र अग्निहोत्री
हैलो धार न्यूज़ पोर्टल
बदनावर- प्राचीन मंदिर नागेश्वर तीर्थ से कोटेश्वर महादेव तक बजरंग दल जिला संयोजक लाखन सिंह जादव एवं केवल सिंह चावड़ा द्वारा कावड़ यात्रा निकाली गई कावड़ यात्रा में 2 हजार से अधिक कावड़ियों ने भाग लिया
सर्वप्रथम नागेश्वर धाम से भोलेनाथ भगवान का पूजन अर्चन कर यात्रा की विधि वत शुरुआत की गई यात्रा में सभी जल भर कर बोल बम के जयकारों के साथ चल रहे थे यात्रा शीतला माता बस स्टैंड से नगर में प्रवेश करती है जवाहर मार्ग सभा मंच चौराहा मंडी रोड होते हुए यात्रा कोटेश्वर धाम पहुंचती हे
विभिन्न संगठनों द्वारा किया स्वागत
यात्रा का महेंद्र सिंह चाचू बना मित्र मण्डल मनोज सोमानी मित्र मंडल राजेश अग्रवाल मित्र मंडल युवा मोर्चा विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल गौ माता परिवार जय राजपूताना संघ आदि कई संगठनों ने पुष्पा के द्वारा यात्रा का स्वागत किया गया यात्रा मंडी से बखतगढ़ होते हुए कोटेश्वर धाम पहुचती हे जहां पर भगवान महादेव का जलाभिषेक कर यात्रा समाप्त की गई इसके बाद सभी कावड़ियों का सामूहिक समरसता भोजन का भी आयोजन किया गयां
No comments:
Post a Comment