HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Thursday 19 July 2018

पहले लड़े थे गोरों से अब लड़ेंगे चोरों से जीतू पटवारी, जन जागरण यात्रा में गौतम और राजवर्धन मिले गले

पहले लड़े थे गोरों से अब लड़ेंगे चोरों से जीतू पटवारी, जन जागरण यात्रा में गौतम और राजवर्धन मिले गले

डी के अग्निहोत्री 
हैलो धार 
      बदनावर - प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा शिवराज सरकार द्वारा निकली जा रही जन आशीर्वाद यात्रा पर हल्ला बोलते हुए । यूथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुणाल चौधरी ने गर्मजोशी से भाषण  देकर कार्यक्रम की शुरुआत की ।और कहा रख हौसला मंजर भी आएगा प्यासे के पास पहुंचकर समंदर भी आएगा कांग्रेस की सरकार भी बनेगी और सरकार का मजा भी आएगा एसे ओजस्वी भाषण के साथ यूथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुणाल चौधरी ने सभा की शुरुआत की  जिस प्रकार का उत्साह इस बदनावर की जनता का कांग्रेस के प्रती दिख रहा है यहां पर हम लोग लड़ाई लड़ने आए हैं पर लड़ाई कोई जमीन जायदाद कि नहीं धर्म की नही लड़ाई  हे जुल्म और अत्याचार की नौजवानो किसानों माता बहानो एकत्रित हो जाओ पूरी ताकत के साथ लड़ाई लड़ने का काम करो जीस प्रकार किसानों की छाति  छलनी इस  भारतीय जनता पार्टी ने  की है पहले किसान के पेट पर लात मारी छाती पर लात मारी किसानों अपने जुल्म का बदला लो ओर इस निक्कमी सरकार को उखाड़ फेको एक मामा यहां आया था जन आशीर्वाद लेने जन आशीर्वाद नही जबरन आशीर्वाद है शिवराज  मामा जनता को जबरन लूट रहा है कुणाल चोधरी ने केन्द्र सरकार पार निशाना साधते हुवे कहा की देश के अन्दर एक रंगा और एक बिल्ला देश को लूट रहा है इस बार एकत्रित हो जाओ इनके झूठे वादों में मत आना  जो आज शिवराज सिंह चौहान आशीर्वाद यात्रा निकाल रहे हैं आशीर्वाद यात्रा नहीं धिकार यात्रा है ।
       इसके बाद प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष जीतू पटवारी ने अपने भाषण में कहा कि भाजपा की सरकार किसानों के साथ धोखा कर रही हैं ।भाजपा की सरकार कह रही है कि रु 200 में बिजली देंगे पर वास्तविकता में 100 यूनिट से अधिक ऊपर खपत होती हैं तो आपको बड़ा सा बिल थमा देंगे ।यदि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती है तो मैं आपसे वादा करता हूं कि 10 दिन में किसान का कर्जा माफ किया जाएगा। बिजली के दाम आधे किए जाएंगे ।युवाओं को रोजगार प्रदान किए जाएंगे। बदनावर की जनता बड़ी भोली भाली है पूरे भारत में सबसे भोली-भाली जनता बदनावर की है जो कि 15 दिन में किसी बाहरी व्यक्ति को लाकर चिकनी चुपड़ी बातों में आकर उसे विधायक बना देते हैं ऐसी जनता को मैं प्रणाम करता हूं और साथ ही कहना चाहता हूं BJP के राज में विधायकों की मनमानी चल रही है सरकारी बंगले पर विधायक द्वारा कब्जा कर रखा है। जब हम कब्जा छुड़वाने के लिए गए तो पूरा पुलिस प्रशासन एवं भाजपा के लोग लट्ठ लेकर खड़े थे। यही अंतर है बीजेपी और कांग्रेस में ।प्रदेश के मुखिया करोड़ों की गाड़ी में 30 फीट ऊपर रथ में सवार होकर जनता को आशीर्वाद लेने नहीं जनता को आशीर्वाद देने आए थे कांग्रेस भली भांति जानती है की आशीर्वाद किस प्रकार लिया जाता है। पैर छूकर गले लग कर आशीर्वाद लिया जाता है ।साथ ही जिला कांग्रेस अध्यक्ष बालमुकुंद गौतम एवं पूर्व विधायक राज्यवर्धन सिंह दत्ती गांव को जीतू पटवारी के द्वारा निवेदन करके पुरानी सारी बातें छोड़ कर गले लगाया और उन्होंने राजवर्धन सिंह दत्तीगांव मंत्री बने ऐसी मेरी कामना है।
कई संघठनौ द्वारा यात्रा का किया स्वागत 
       अभिषेक सिंह टिंकू बना मनीष बोकडिया कांग्रेस सेवादल एनएसयूआई द्वारा मंच लगाकर भव्य स्वागत किया गया सबसे ज्यादा भीड़ जुटाने में अभिषेक सिंह टींकु  बना सफल रहे उन्होंने यात्रा के पहले शहर में बाइक रैली भी निकाली जिसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ता कांग्रेस पार्टी का झंडा लेकर नगर में नारे लगाते हुवे निकले मंच पर प्रदेश कार्यवाहक जीतू पटवारी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुणाल चौधरी संजय कपूर जिला कांग्रेस अध्यक्ष बालमुकुंद सिंह गौतम पूर्व विधायक राजवर्धन सिंह दत्तीगांव सांसद कांतिलाल भूरिया मनोज गौतम गजेंद्र सिंह राजूखेड़ी नगर पालिका अध्यक्ष अभिषेक मोदी और भी कई कार्यकर्ता मौजूद थे आभार माना संचालन मनोज सोलंकी कवि ने किया ।

No comments:

Post a Comment