HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Saturday 9 June 2018

कुक्षी में अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद का महासम्मेलन हुआ संपन्न

कुक्षी में अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद का महासम्मेलन हुआ संपन्न

महासम्मेलन में  राष्ट्रीय अध्यक्ष सोमजी भाई डामोर,सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते,मंत्री अंतरसिंह आर्य,भाजपा अजजा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष गजेंद्र पटेल, खरगोन बड़वानी सांसद सुभाष पटेल, धार सांसद सावित्री ठाकुर,एकत्रित हुए 
संजय शर्मा 
हैलो -धार 
        कुक्षी- लगभग 50 वर्षों से आदिवासी समाज के आर्थिक सामाजिक सांस्कृतिक और शैक्षणिक क्षेत्र में कार्य कर रही संस्था अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद का महासम्मेलन का आयोजन आज कुक्षी नगर के मंडी प्रांगण में नगर परिषद अध्यक्ष व पूर्व विधायक मुकामसिंह किराड़े व मनावर विधायक रंजना बघेल के संयुक्त नेतृत्व में आयोजित किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत डॉ आंबेडकर, बिरसा मुंडा, टंट्या मामा व रानी दुर्गावती के चित्रों का पूजन व माल्यार्पण कर हुई ।
       आयोजन में अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोमजी भाई डामोर, मंडला से सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते, धार जिला प्रभारी मंत्री अंतरसिंह आर्य, भाजपा अजजा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष गजेंद्र पटेल, खरगोन बड़वानी सांसद सुभाष पटेल, धार सांसद सावित्री ठाकुर, धरमपुरी विधायक कालू सिंह ठाकुर, सरदारपुर विधायक वेलसिंह भूरिया, अलीराजपुर विधायक नागर सिंह चौहान, पेटलावद विधायक सुश्री निर्मला भूरिया,थांदला विधायक कलसिंह भाबर , झाबुआ विधायक शांतिलाल बिलवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष धार मालती पटेल, जनपद अध्यक्ष डही जयदीप पटेल, जिला पंचायत सदस्य वीरेंद्र बघेल, अजजा मोर्चा जिला अध्यक्ष सरदार मेडा, जनपद अध्यक्ष मनावर योगेंद्र मुवेल, पूर्व सांसद छतर सिंह दरबार, पूर्व विधायक मुकाम सिंह निगवाल, अजजा मोर्चा महामंत्री राजू डामोर, कल्याण डामोर,रमेश जुनापानी, केदार जामोद, संजय बघेल, उमरबन से मंडल अध्यक्ष राजेन्द्र श्रीमाली, लाल सिंह पटेल  गजेंद्र भवेल विभोर वास्केल, मनोज रावत,मनावर से सत्यनारायण इसके अभय कर्नेल प्रेम सिंह सोलंकी ,  रूपेश नेता सहित जिले भर से समाज बंधु एकत्रित हुए ।
      कार्यक्रम में स्वागत भाषण नगर परिषद अध्यक्ष मुकाम सिंह किराड़े ने देते हुए कुक्षी पधारे समस्त अतिथियों का अभिनंदन करते हुए कहा की इस आयोजन का उद्देश्य समाज बंधुओं जागृत करना व नई सोच के साथ देश के विकास में कदम से कदम मिलाकर चलने के लिये प्रेरित करना है ।
      विधायक रंजना बघेल ने अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद की नींव रखने वाले स्वर्गीय श्री कार्तिक उरांव का स्मरण करते हुए उनकी दूर दृष्टि और समाज के प्रति विकासवादी सोच को परिभाषित करते हुए विगत कुछ समय से समाज के युवाओं को दिशा भ्रमित कर मुख्यधारा से तोड़ने वाले संगठन और उसके पदाधिकारियों को आड़े हाथ लेते हुए समाज के युवाओं को अपने कौशल का विकास करते हुए सही दिशा में बढ़ने व उन्नति करने का प्रेरक संदेश दिया ।

No comments:

Post a Comment