HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Wednesday 6 June 2018

बदनावर में शौर्य यात्रा के साथ मना महाराणा का जन्म उत्सव

बदनावर में शौर्य यात्रा के साथ मना महाराणा का जन्म उत्सव

 धर्मेंद्र अग्निहोत्री 
हैलो -धार न्यूज़ पोर्टल 
     बदनावर- युवा राजपूत संगठन के तत्वाधान में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 478 वी जयंती धूमधाम से मनाई गई बैजनाथ महादेव का आशीर्वाद लेकर यात्रा प्रारंभ हुई और यात्रा का भाजपा नगर मंडल ग्रामीण मंडल सब्जेश्वर महादेव मित्र मंडल विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल दिलीप सिंह चौहान मित्रमंडल जैन समाज ब्राह्मण समाज सब्जेश्वर महादेव मित्र मंडल नगर परिषद पवार परिवार द्वारा जोरदार पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया गया एवं महाराणा की प्रतिमा की पूजा अर्चना की साथ ही समाज जनों को जगह.जगह शीतल पर उपलब्ध कराया यात्रा 4ः00 बजे से प्रारंभ होकर शाम 6ः30 बजे संजोग गार्डन पहुची जहां पर सभा का आयोजन किया गया 
       सभा में मुख्य अतिथि के रुप में भंवर सिंह शेखावत बालमुकुंद सिंह गौतम महेंद्र सिंह चाचू बन्ना बालू सिंह जी पंवार रहे अध्यक्षता जी पी सिंह ने की सर्वप्रथम अतिथियों ने भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की स्वागत भाषण पोप सिंह राठौर ने दिया अतिथियों के संबोधन की कड़ी में वर्तमान विधायक ने कहा कि राणा तो बहुत हुए लेकिन महाराणा उनके त्याग और बलिदान से कहलाए महाराणा प्रताप को भामाशाह पन्नाधाय पूंजा भील के योगदान ने महाराणा बनाया और उनकी साथ ही शेखावत ने 5लाख रूपये विधायक निधि देने की घोषणा की जो 2018-19 मे मिलेगी वहीं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जयवर्धन सिंह राधौगढ़ जो किसी कारण से नहीं आ सके उन्होंने भी दिग्विजय सिंह उत्थान ट्रस्ट से रू 500000 का स्वीकृति पत्र भेजा जो कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जी पी सिंह जी ने मोहन सिंह जी चौहान को सौंपा साथ ही 51000/- रूपये का चेक जी पी सिंह ने समाज को अपनी और से सोपा। पूर्व विधायक बालमुकुंद सिंह गौतम जिन्होंने समाज को 10000 स्क्वायर फीट की जगह 20 वर्ष पूर्व दान में दी थी कहा कि आप निर्माण चालू करें मां भवानी की कृपा से मैं काम बंद नहीं होने दूंगा यथासंभव सहयोग की बात कही साथ ही चाचु बना ने भी कहा कि 200 बोरी सीमेंट की तो मैं कह रहा हूं साथ ही जो भी यथासंभव होगा मैं करूंगा । 
     चींटी का कण हाथी का मन मिलाएंगे तो ही निर्माण पूरा होगा यह भी बात कही इसके साथ ही समाज के मेधावी प्रतिभाओं का भी मेडल व प्रमाण पत्र देकर राजेंद्र सिंह पवार राजू सर के द्वारा सम्मानित किया गया साथ ही संगठन के सभी सदस्यों को मेडल पहनाकर सम्मान किया गया एक नई परंपरा के रूप में शस्त्र को सुरक्षित अच्छे रखरखाव पर श्रेष्ठ शस्त्र अनुरक्षण पुरस्कार की शुरुआत दिलीप सिंह चौहान भुपेन्द्र सिंह जादौन पत्रकार ने की इस कड़ी में शस्त्र पूजन दशहरा मिलन समारोह में हुई प्रतियोगिता के प्रथम विजेता जितेंद्र सिंह तोमर व गजेंद्र सिंह मस्ताना को पुरस्कृत किया गया साथ ही गोपाल सिंह ठाकुर द्वारा समाज जनों का निशुल्क रक्त परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 150 के रक्त समुह जांचे गए कार्यक्रम का सफल संचालन मोहित सिंह चौहान ने किया आभार हनुमत सिंह पवार ने माना।

No comments:

Post a Comment