HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Monday 7 May 2018

पत्रकारिता जितनी आसान हुई है उतनी ही चुनौती पूर्ण हो गई है -कीर्ति राणा वरिष्ठ पत्रकार

देवर्षि नारद जयंती पर एक दिवसीय पत्रकार गोष्ठी का आयोजन 

पत्रकारिता जितनी आसान हुई है उतनी ही चुनौती पूर्ण हो गई है -कीर्ति राणा  वरिष्ठ पत्रकार

         धार-आद्य पत्रकार देवर्षि नारद जयंती उत्सव पर विश्व संवाद केंद्र एंव प्रेस क्लब धार के सयुंक्त तत्वाधान में आज के दौर में पत्रकारिता क्या योगदान होना चहिए इस विषय पर एक दिवसीय पत्रकार गोष्ठी का आयोजन किया गया कार्यक्रम में परिचर्चा करने के लिये मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार श्री कीर्ति राणा दैनिक अवंतिका इंदौर संपादक ,विशेष अतिथि दैनिक दोपहर संपादक श्री नवनीत शुक्ला इंदौर ,अध्यक्षता धार प्रेस क्लब सचिव डॉ अशोक शास्त्री ,अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के श्री ललित कोठारी व श्री अरविंद चौधरी मंचासीन थे। 
        सर्वप्रथम देवर्षि नारद जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर आरंभ किया अथितियों का स्वागत वरिष्ठ पत्रकार आनंद दीक्षित,प्रेस क्लब सह सचिव संजय शर्मा,राजेश शर्मा,अविनाश शर्मा,शैलेन्द्र जोशी,धर्मेंन्द्र जोशी रितेश अग्निहोत्री ने माल्यार्पण एंव प्रतिक चिन्ह भेंट कर किया ।
स्वागत भाषण में श्री ललित कोठारी ने देवर्षि नारद जी आद्य काल में पत्रकारिता कैसे करते थे इस विषय पर विस्तृत बताया।
        अतिथि वरिष्ठ पत्रकार श्री नवनीत शुक्ला जी ने कहा की पत्रकारिता एक मिशन होना चाहिए आपात काल के समय पत्रकारिता एक मिशन लगता था लेकिन आज के दौर में पत्रकारिता व्यापार बन गई है पत्रकार को मूल सिद्धांत का ज्ञान होना चाहिए पुरे विश्व में सिर्फ़ पत्रकार को ही यह अधिकार दिया गया की वह सवाल पूछ सकता है आज के दौर में प्रमाणिकता ख़त्म होती जा रही है। 
         40 वर्षो से पत्रकारिता में अपनी सेवा दे रहे वरिष्ठ पत्रकार श्री कीर्ति राणा जी ने अपने उद्बोधन में कहा की सँघर्ष ही पत्रकारिता है पत्रकारिता में हमेंशा ज्ञानेन्द्रियाँ खुली होना चाहिये पत्रकारिता जितनी आसान हुई है उतनी ही चुनौती पूर्ण हो गई है सोशल मीडिया में प्रमाणिकता नहीं होती है सोशल मीडिया के माध्यम से किसी को भी आसान तरीक़े से बदनाम किया जा सकता है। 
      गोष्ठी के अवसर पर प्रेस क्लब सह सचिव संजय शर्मा,वरिष्ठ पत्रकार राजेश शर्मा,सुनील दौराया,अतुल पोरवाल कमल सिंह सौलंकी शैलेन्द्र जोशी अमरदीप सोलंकी मोहन राठौर राजेश नवले, सर्वज्ञ ,राकेश तिवारी ,राजेशडाबी दीपक रघुवंशी साबिर खान ,अल्ताफ़ खान नितिन सिंह परिहार,बलराम राठौर रोहित श्रीवास ,राकेश श्रीवास उपस्थित थे। आभार धार प्रेस क्लब सचिव डॉ अशोक शास्त्री ने माना संचालन पत्रकार जसप्रीत सिंग डंग ने किया

No comments:

Post a Comment