HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Wednesday, 16 May 2018

खेलकूद शिविर प्रतिभाओं को तराषने का श्रैष्ठ माध्यम - बीरेन्द्रसिंह

खेलकूद शिविर प्रतिभाओं को तराषने का श्रैष्ठ माध्यम - बीरेन्द्रसिंह
 

संजय शर्मा 
        धार- धार डिस्ट्रीक्ट स्पोर्ट्स एण्ड कल्चरल सोसायटी के तत्वावधान में आयोजित स्व. अरविंद काशिव एवं सदीप कराले स्मृति 31 वाॅ ग्रीष्मकालीन खेलकूद प्रशिक्षण शिविर का अवलोकन पुलिस अधीक्षक  बीरेन्द्रसिंह ने किया।   सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि खेलकूद शिविर वर्तमान परिवेश  में आवष्यक है और ऐसे खेलकूद षिविर ही प्रतिभाओं को तराषने का श्रैष्ठ माध्यम होते है। जीवन में खेल का बड़ा महत्व है और वे परिस्थितियों से जुझना सिखाते है।   
अतिथिद्वय का स्वागत राजेश  जोशी , शालिनी मिश्रा (कराटे कोच), प्रमोद देवासकर, प्रमोद फाटक ने किया। अतिथियों ने खिलाडियों का परिचय प्राप्त कर उन्हें पौष्टिक आहार वितरण किया। कार्यक्रम का संचालन राजेन्द्रसिंह चैहान ने किया। आभार जिला क्रिकेट एसो. के संयुक्त सचिव लाखनसिंह नवासा ने माना। इस शिविर में विभिन्न खेलों में 150 खिलाडी इसमें भाग लें रहे है। 

No comments:

Post a Comment