HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Friday 11 May 2018

मुंबई पुलिस के पूर्व ज्वाइंट कमिश्नर हिमांशु राय आईपीएस ने गोली मारकर खुदकुशी की

मुंबई पुलिस के पूर्व ज्वाइंट कमिश्नर हिमांशु राय आईपीएस ने गोली मारकर खुदकुशी की

      मुंबई- आईपीएस हिमांशु राय आत्हत्या: 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी रहे हिमांशु राय मुंबई एटीएस के चीफ भी रहे हैं. मुंबई पुलिस में हिमांशु राय का शुमार एक तेज तर्रार और काबिल अफसर में होता था. उनके नाम कई अति संवेदनशील और महत्वपूर्ण केस को हल करने का श्रेय जाता है.
     मुंबई पुलिस के पूर्व ज्वाइंट कमिश्नर हिमांशु राय ने खुदकुशी कर ली है. एडिशनल डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस रहे हिमांशु राय ने गोली माकर अपनी जान दे दी. उन्होंने अपने घर पर खुदकुशी की. बताया जा रहा है कि उन्होंने मुंह में रिवॉल्वर डालकर गोली दागी. वो काफी समय से बीमार थे. उन्हें ब्लड कैंसर था.
1988 बैच के आईपीएस अधिकारी रहे हिमांशु राय मुंबई एटीएस के चीफ भी रहे हैं. उन्होंने मुंबई के नामी कॉलेज सेंट जेवियर कॉलेज से पढ़ाई की थी.
मुंबई पुलिस में हिमांशु राय का शुमार एक तेज तर्रार और काबिल अफसर में होता था. उनके नाम कई अति संवेदनशील और महत्वपूर्ण केस को हल करने का श्रेय जाता है. अंडरवर्ल्ड सरग़ना दाऊद इब्राहीम के भाई इकबाल कासकर के ड्राइवर आरिफ पर हुई फायरिंग का केस हो जे डे मर्डर केस, उन्होंने इस अपने आखिरी अंजाम तक पहुंचाया. लैला खान मर्डर की गुत्थी भी इन्होंने भी सुलझाई थी.
हिमांशु राय तब सुर्खियों में आए थे जब 2013 में इंडियन प्रीमियर लीग मैच के दौरान स्पॉट फिक्सिंग के मामले में उन्होंने बिग बॉस फेम बिंदू दारा सिंह को गिरफ्तार किया था.

No comments:

Post a Comment