नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बेंक सराहनीय कार्य निर्धारित समय अवधि में ऋण चुकाने वाले ग्रहाको का किया सम्मान
हैलो धार
धर्मेंद्र अग्निहोत्री
बदनावर- नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक शाखा बदनावर द्वारा ग्राहक समिति की बैठक अंतर्गत शाखा के पुराने सम्मानीय ग्राहको व् छोटे हितग्राही जो की शाखा के नियमित ग्राहक हे समय समय पर बेंक का लेन देंन करने वाले 5 हितग्राही जीवनलाल बोरालीए कृष्णकांत छोकलाए कृष्णा सिह शम्भुपाड़ाए नवदुर्गा घटगाराए तथा सारिका मुकेश घटगारा को बैंक द्वारा प्रतिक चिन्ह एक सादे समारोह में वरिष्ठ नागरिक पंवार साहब अध्यक्ष पेंशनर संघए वरिष्ट पत्रकार दिलीप सिंह चौहान, जानकीलाल जाट,खेरवास मोहनलाल सिर्वी, सुन्दरलालजी बालोदा, कृषक क्लब के अध्यक्ष के माध्यम से सादे समारोह में वितरित किये गए जिसमे क्षेत्रीय कार्यालय अधिकारी आलोक शुक्ला, प्रबंधक अखिलेश पुरोहित, मधुसूदन केलवाए यामिनी भट्ट, पायल पोरवालए सुरभि चौधरी,सलोनी चौधरी, रमेश चंद्र पाटीदार, व् अन्य ग्राहक उपस्थित रहे नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक की गिनती देश के प्रमुख ग्रामीण बैंकों में होती है बैंकों को हाल ही के वर्षों में 23 राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हो चुके हैं बैंक के अध्यक्ष श्री ए बी विजय कुमार ने बतलाया कि ऐसे आयोजनों का मुख्य उद्देश्य जनसामान्य में बैंक ऋण कि समय पर अदायगी के प्रति चेतना और जागरूकता उत्पन्न करना है यह प्रथम अवसर है जब बैंक की सभी 406 शाखाओं के स्टाफ सदस्यों ने पूरी उमंग और उत्साह के साथ व्यापक स्तर पर ऐसे सम्मेलनों का आयोजन किया! संचालन केलवा द्वारा व् आभार शाखा प्रबंधक पुरोहित द्वारा माना गया
No comments:
Post a Comment