भाजपा पदाधिकारी ने दिया अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन
धर्मेंद्र अग्निहोत्री बदनावर
हैलो-धार न्यूज़
बदनावर- बोरदा छायन पंचायत के सचिव योगेन्द्र सिह राठौड़ को निलंबित करने का मामला तुल पकडता जा रहा हे भाजपा पदाधिकारि भी आज सचिव राठोड के खिलाफ खुल कर मैदान में आगये हे उनका कहना हे की सचिव राठोड की प्रभार पंचायत की जाच को प्रभावित करने के लिए सचिव संघठन द्वरा दबाव बनाया जा रहा हे सचिव ने उक्त पंचायत में लाखो का गबन किया हे जिसके कारण प्रभारी मंत्री अंतर सिह आर्य ने जाच के निर्देश पर जिला पंचायत सीओ ने सचिव राठौड़ को निलंबित किया था जाच अभी जारी हे और लाखो की अनियमितता पाई गयी हे सचिव राठौड़ द्वारा भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता महेंद्र सिह शक्तावत की छबि को खराब करने का प्रयासए सचिव संघठन द्वारा किया जा रहा हे साथ ही भारतीय जनता पार्टी के जन प्रतिनिधि की आवाज को दबाने का काम उक्त संघठन कर रहा हे साथ ही भारतीय जनता पार्टी मांग करती यहे हे की उक्त सचिव जहा जहा पदस्थ रहा हे पिछले तिन कार्य कालो की जांच की जावे साथ ही वर्तमान में जाबड़ा पंचायत में सचिव पदस्थ हे वहा की भी जांच की मांग गयी साथ ही पूर्व में जिलाधीश को दिए गए आवेदन पत्र की प्रति भी आवेदन के साथ सलग्न की गयी
मामले को दबाने के लिए भाजपा के वरिष्ठ नेता महेंद्र सिह शक्तावत को फर्जी नेता व अवेध वसूली करने वाला बताया जा रहा हे यह जन प्रतिनिधि की आवाज को दबाने का कार्य हे यह भारतीय जनता पार्टी कतई बर्दास्त नहीं करेगी भारतीय जनता पार्टी महेंद्र सिह शक्तावत के साथ हे शिवराम सिह रघुवंशी, नारायण सिह देवड़ाए इश्वर लाल पाटीदार, हितेन्द्रसिह राजपुरोहित, राकेश राठोड, बलराम पाटीदार,संजय सिह आदि भाजपा कार्य कर्ता मोजूद थे
No comments:
Post a Comment