HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Monday, 30 April 2018

मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद तिरला में जल संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया

मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद तिरला में  जल संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया

      तिरला- मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद तिरला के तत्वाधान में  दिनांक 30 अप्रैल 2018 को धार जिले के तिरला क्षेत्र का  ग्राम मोहनपुर की जोगड़ी नदी के तट पर जल संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मालती पटेल महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती आरती पटेल जनप पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि  अशोक जाट ग्राम मोहनपुर के सरपंच  खुमान सिंह के मुख्य आतिथ्य में  उपस्थित रहे कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा जल संरक्षण के संबंध में प्रेरणादायक उद्बोधन दिया गया तथा कार्यक्रम के उपरोक्त जोड़ी नदी में समस्त अधिकारीगण व ग्रामवासियों द्वारा श्रमदान किया गया और कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की गई इसके बाद सरस्वती वंदना हेतु उकाला की भजन मंडली व प्रस्फुटन समिति द्वारा की गई एवं जल संरक्षण हेतु भजन मंडली द्वारा प्रस्तुति दी गई स्वागत भाषण तत्पश्चात मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड समन्वयक सुश्री अनीता जाटव द्वारा जोगड़ी नदी के उद्गम स्थल से संगम स्थल तक की कार्ययोजना का प्रस्तुति दी गई जिसमें पानी को रोकना और हरियाली होने से नदी पुनर्जीवित हेतु प्रेक्टिकल करना बताया गया
   मुख्य अतिथि द्वारा नदी की योजना को प्रस्तावित बनाकर उस पर कार्य किया जाना एवं नदी पुनर्जीवन का एक उदाहरण हो सकता है तिरला विकासखंड के लिए प्रस्फुटन समिति प्रस्फुटन समिति दिलावरा के अध्यक्ष एवं मोहनपुर के अध्यक्ष द्वारा नदी के बारे में बताया गया 
     नदी पर श्रमदान के लिए भूमि पूजन जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा कार्य को प्राप्त किया गया 2 घंटे तक तृप्ति धूप में ग्राम व बीएसडब्ल्यू के समस्त प्रतिभागी ने उत्साह पूर्वक भाग लिया नदी गहरीकरण पुनर्जीवन हेतु विष्णु पाटीदार द्वारा किया गया प् इस कार्यक्रम मे 1100 लोग उपस्थित हुए जिसमे ग्राम मोहनपुर और अन्य गांव के लोगए बीएसडब्ल्यू के छात्र.छात्राएं और ग्राम पंचायत के सचिवए रोजगार सहायक व अन्य पद पदाधिकारी उपस्थित हुए प

No comments:

Post a Comment