विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु सदाशिव कोकजे बने
हिमाचल प्रदेश के पूर्व राज्यपाल वीएस कोकजे (विष्णु सदाशिव कोकजे) को आज वीएचपी का नया अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया.
संजय शर्मा हैलो-धार न्यूज़ पोर्टल
नई दिल्ली- विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) में आज तोगड़िया की नाराजगी के बावजूद हिमाचल प्रदेश के पूर्व राज्यपाल वीएस कोकजे (विष्णु सदाशिव कोकजे) को आज वीएचपी का नया अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया. कोकजे ने तोगड़िया के करीबी माने जाने वाले राघव रेड्डी को हराया. कोकजे तोगड़िया की जगह लेंगे. अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष चुनने के लिए 192 लोगों ने वोट डाले, जिसमें से 131 वोट कोकजे के पक्ष में और 60 वोट राघव रेड्डी के पक्ष में पड़े. वहीं एक वोट अवैध करार दिया गया.
राम मंदिर के मसले पर संसद के द्वारा कानून बनाए जाने की मांग पर अड़े तोगड़िया काफी समय से आरएसएस और बीजेपी से नाराज चल रहे हैं. वहीं खुले तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी आलोचना कर चुके हैं. ऐसे में तोगड़िया या उनके करीबियों का चुना जाना पहले से भी असंभव माना जा रहा था.
29 अगस्त 1964 में वीएचपी की स्थापना के बाद पहली बार है जब चुनाव के माध्यम से वीएचपी के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष को चुना गया है. चुनाव से पहले तोगड़िया ने शुक्रवार को एबीपी न्यूज़ के 'मास्टर स्ट्रोक' शो में बेबाकी से चुनाव और कोकजे पर सवाल
विश्व हिन्दू परिषद के नये अंतर्राष्टीय अध्यक्ष श्री विष्णु सदाशिव कोकजे,जी का संक्षिप्त परिचय
नाम - विष्णु सदाशिव कोकजे
जन्म / निवासी - जन्म छह सितंबर, 1939 को डही ,कुक्षी तहसील जिला धार (इन्दौर.) बाल्यकाल से संघ स्वयंसेवक , एडवोकेट ,
हाईकोर्ट जज मध्यप्रदेश -1992 - 1995,
हाईकोर्ट जज राजस्थान -1995 - 2002
कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश 2002 -2003, मुख्य न्यायाधीश पद से सेवा निवृत के पश्चात सह विभाग संघचालक इन्दौर ,
राज्यपाल हिमाचल प्रदेश -2003 - 2008,
अध्यक्ष भारत विकास परिषद -2013-2015
अधिवक्ता परिषद की केन्द्रीय टोली सदस्य
उपाध्यक्ष वि हि प vhp -2014 से 14/04/18 तक
No comments:
Post a Comment